मशहूर तबला वादक पंडित किशन महाराज को पद्म श्री और पद्म विभूषण से नवाजा जा चूका है. आज इस आर्टिकल में हम आपको मशहूर तबला वादक पंडित किशन महाराज की जीवनी – Kishan Maharaj Biography Hindi बता रहे है.
किशन महाराज की जीवनी – Kishan Maharaj Biography Hindi
जन्म
मशहूर तबला वादक पंडित किशन महाराज का जन्म 3 सितंबर, 1923 ई. को वाराणसी में कबीर चौरा नामक स्थान पर हुआ। उनके पिता का नाम पंडित हरि महाराज था.
किशन महाराज का घराना
पंडित किशन महाराज बनारस घराना से जुड़े थे।
किशन महाराज के गुरु
पंडित किशन महाराज के गुरु का नाम पंडित कंठे महाराज था.
सम्मान और पुरस्कार
1973 में उन्हें पदम श्री तथा 2002 ई. में उन्हें पदम विभूषण से सम्मानित किया गया।
- केन्द्रीय संगीत नाटक पुरस्कार
- उस्ताद इनायत अली खान पुरस्कार
- दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
- ताल विलास
- उत्तरप्रदेश रत्न
- उत्तरप्रदेश गौरव
- भोजपुरी रत्न
- भागीरथ सम्मान
- लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान
निधन
4 मई 2008 ई. को बनारस के निकट खजूरी में उनकी मृत्यु हो गई।
bahut achhe the ye inka naam abhi bhi bahut famous tha .