Biography Hindi

मगन भाई देसाई की जीवनी – Magan Bhai Desai Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको मगन भाई देसाई की जीवनी – Magan Bhai Desai Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

मगन भाई देसाई की जीवनी – Magan Bhai Desai Biography Hindi

मावजीभाई मगनभाई देसाई का जीवन परिचय | Mavjibhai Maganbhai Desai Biography In Hindi | Mavjibhai Maganbhai Desai Biography In Hindi, Age, Biography, Education, Wife, Caste, Net Worth, Contact, address, Height, Bio, Birthday ...जन्म

मगन भाई देसाई का जन्म 11 अक्टूबर 1899 में गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था।

मगन भाई देसाई प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और एक शिक्षाविद थे। वे गुजराती भाषा के लेखक थे।

स्वतंत्रता के बाद अवसर मिलने पर मगर भाई देसाई कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना करने में पीछे नहीं रहते थे।

शिक्षा

मगर भाई देसाई ने मुंबई में शिक्षा प्राप्त  कर रहे थे कि 1921 में गांधी जी का भाषण सुनने के बाद वे इस तरह प्रभावित हुए के स्कूल छोड़ दिया।

इसके बाद में गुजरात विद्यापीठ में गणित के अध्यापक और रजिस्ट्रार के रूप में काम करने लगे। मगन भाई देसाई स्पष्ट वादी व्यक्ति भी थे।

गांधी जी के अनुयायी

1932 के आंदोलन में मगन भाई देसाई को गिरफ्तार किया गया था।

गांधी जी के कहने पर वे वर्धा के महिला महाविद्यालय के प्रभारी रहे।

इसके बाद में लगभग 24 साल तक गुजरात विद्यापीठ की सेवा को समर्पित किए।

1957 में उन्हें गुजरात विश्वविद्यालय का उपकुलपति बनाया गया।

मगन भाई देसाई का खादी, हिंदी, मद्यनिषेध, सर्वोदय, प्रौढ़ शिक्षा, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और गांधी वांङ्मय(प्रतिष्ठित ) आदि से संबंधित प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर की 30 से अधिक समितियों से संबंध था।

उन्होंने अपने विश्वास और निर्भीकता से कभी समझौता नहीं किया।

लेखक

मगन भाई देसाई एक अच्छे लेखक थे। उन्होंने गुजराती भाषा में कई मौलिक पुस्तकों की रचना कीऔर उपनिषदों पर भाष्य लिखे।

मृत्यु

1 फ़रवरी, 1969 को मगन भाई देसाई की मृत्यु हो गई।

Read This -> बाल गंगाधर तिलक की जीवनी – Bal Gangadhar Tilak Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close