जीवनी हिंदी

महिमा चौधरी की जीवनी – Mahima Chaudhary Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको महिमा चौधरी की जीवनी – Mahima Chaudhary Biography Hindi के बारे में बताएगे।

महिमा चौधरी की जीवनी – Mahima Chaudhary Biography Hindi

महिमा चौधरी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं।महिमा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।

उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया।

1997 में रिलीज हुई डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान, अमरीश पुरी, अपूर्व अग्निहोत्री और आलोकनाथ अहम किरदार में थे।

इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

जन्म

महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था।

उनका वास्तविक नाम ऋतु चौधरी है।

उनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मां नेपाली थीं.

महिमा चौधरी एनई 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी।

लेकिन उनकी शादी कुछ ही दिन चल सकी, और 2016 में वे दोनों अलग हो गए।

उनके एक बेटी भी है। जिसका नाम आर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) है।

शिक्षा

महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज दार्जलिंग से पूरी की।

साल 1990 में वे पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर सँवारने लगी।

उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया।

Read This -> सपना चौधरी की जीवनी – Sapna Choudhary Biography Hindi

करियर – महिमा चौधरी की जीवनी

महिमा को हिंदी सिनेमा में लाने का श्रेय निर्देशक सुभाष घई को जाता है।

उन्होंने ही महिमा को अपनी आगामी फिल्म प्रदेश में गंगा की भूमिका के लिए फिल्म ऑफर की थी।

इस फिल्म में वह अपूर्व अग्निहोत्री और शाहरुख़ खान के अपोजिट नजर आयी थीं।

इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

उसके बाद वे फिल्म दाग दी फायर में डबल रोल में नजर आयीं।

इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापर किया था।

इस फिल्म के लिए महिमा को आलोचकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए।

फिल्म लज्जा में वह एक दमदार किरदार में नजर आयीं, जहां वह दहेज़ प्रथा के खिलाफ अपनी शादी तोड़ देती हैं, लेकिन अपने पिता का सर लालचियों के सामने नहीं झुकने देतीं हैं, इस फिल्म में उन्हें अपने दमदार भूमिका के लिए काफी सराहा गया था।

इसके बाद वह ये तेरा घर ये मेरा घर, ओम जय जगदीश, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में नजर आईं।

हाल ही में महिमा स्विस बैंक अकॉउंट को लेकर सुर्ख़ियों में छायी रहीं थीं।

महिमा चौधरी ने आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर फिल्म  गुमनाम – द – मिस्ट्री में साल 2008 में नजर आई।

इसके बाद वे 2015 में आई फिल्म मुबई – गैंगस्टर में गैंगस्टर की पत्नी के रूप में नजर आई।

Read This -> दिव्यंका त्रिपाठी की जीवनी – Divyanka Tripathi Biography Hindi

प्रमुख फिल्में

2016 – डार्क चॉकलेट2015 – मुबई – गैंगस्टर2008 – गुमनाम – रहस्य
2006 – सरहद पार2006 –  कूडीयो का है जमाना2006 –  सौतन: दूसरी औरत
2005 – होम डिलिवरी2006 –  सैंडविच2005 – फिल्म अभिनेता
2005 – सेहर2005 – कुछ मीठा हो जाए2005 – फ़िल्म
2005 – जमीरः द फायर वीथीन2004 – दोबारा2003 – साया
2003 – एलओसी कारगिल2003 – बाघबान2003 – तेरे नाम
2002 – ओम जय जगदीश2002 – दिल है तुम्हारा2000 – धड़कन
1997 – परदेस

पुरस्कार – महिमा चौधरी की जीवनी

इसे भी पढ़े – वीरू कृष्णन की जीवनी – Veeru Krishnan Biography Hindi

Exit mobile version