Biography Hindi

महमूद अली की जीवनी – Mahmood Ali Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको महमूद अली की जीवनी – Mahmood Ali Biography Hindi के बारे में बताएगे।

महमूद अली की जीवनी – Mahmood Ali Biography Hindi

महमूद अली की जीवनी
महमूद अली की जीवनी

(English – Mahmood Ali)महमूद अली हिन्दी सिनेमा में कॉमेडी के बेताज बादशाह रहे।

उन्होने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की।

उन्हे पहली बड़ी सफलता अपने ही निर्देशन में बनी भूत बंगला से मिली थी।

इसके बाद पड़ोसन, लव इन टोक्यो, बांबे टु गोवा जैसी फिल्मों ने उन्हे शिखर पर पहुंचा दिया।

संक्षिप्त विवरण

नाममहमूद
पूरा नाममहमूद अली
जन्म29 सितंबर 1932 को
जन्म स्थानमुम्बई, भारत
पिता का नाम मुमताज़ अली
माता का नामलतीफ़ुन्निसा अली
राष्ट्रीयता भारतीय
मृत्यु
 23 जुलाई 2004
मृत्यु स्थान
 पेनसिल्वेनिया, अमरीका

जन्म – महमूद अली की जीवनी

महमूद का जन्म 29 सितंबर, 1932 को मुम्बई, भारत में हुआ था।

महमूद मशहूर नृतक मुमताज़ अली और लतीफ़ुन्निसा अली के बेटे और चरित्र अभिनेत्री मिन्नो मुमताज़ अली के भाई थे। महमूद ने अभिनेत्री मीना कुमारी की बहन मधु से विवाह किया था।

आठ संतानों के पिता महमूद के दूसरे बेटे मक़सूद लकी अली जाने-माने गायक और अभिनेता हैं।

निर्देशक के रूप में महमूद की अंतिम फ़िल्म थी ‘दुश्मन दुनिया का’।

1996 में बनी इस फ़िल्म में उन्होंने अपने बेटे मंज़ूर अली को पर्दे पर उतारा था।

करियर

अभिनेता के तौर पर काम से पेहले वे छोटे मोटे काम करते थे, वाहन चलाने का काम भी करते थे।

उस ज़माने में मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने के लिये उन्हे नौकरी पर रक्खा गया था।

बादमें उन्होने मीना कुमारी की बहन मधु से शादी की। शादी करने और पिता बनने के बाद ज़्यादा पैसे कमाने के लिये उन्होने अभिनय करने का निश्चय किया। शुरुआत में उन्होने दो बीघा ज़मीन और प्यासा जैसी फ़िल्मों में छोटे मोटे पात्र निभायें।

Mahmood Ali को पहला ब्रेक 1958 की फ़िल्म ‘परवरिश’ में मिला था, जिसमें उन्होंने राज कपूर के भाई की भूमिका निभाई थी। 1961 की ससुराल उनके कैरियर की अहम फ़िल्म थी, जिसके जरिए बतौर हास्य कलाकार स्थापित होने में उन्हें मदद मिली।

60 के दशक के हास्य कलाकारों की टीम की सफल शुरुआत के लिए भी ससुराल को अहम माना जाता है, क्योंकि इस फ़िल्म में महमूद के साथ-साथ शुभा खोटे जैसी हास्य अभिनेत्री ने भी अपनी कला के जौहर दिखाए।

प्रमुख भूमिका 1965 की फ़िल्म जौहर महमूद इन गोवा में उन्हें कॉमेडियन के साथ-साथ प्रमुख भूमिका निभाने का भी मौक़ा मिला। प्यार किए जा (1966) और पड़ोसन (1968) महमूद की दो सर्वाधिक यादगार भूमिकाओं वाली फ़िल्में हैं।

प्यार किए जा में महमूद ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया, जो फ़िल्म निर्देशक बनना चाहता है और अपने बैनर ‘वाह वाह प्रोडक्शन’ के लिए वह अपने पिता (ओम प्रकाश) से आर्थिक मदद की उम्मीद रखता है। वहीं पड़ोसन में दक्षिण भारतीय गायक के किरदार में भी महमूद ने दर्शकों को खूब लुभाया

प्रोडक्शन हाउस – महमूद अली की जीवनी

महमूद ने बाद में अपना स्वयं का प्रोडक्शन हाउस खोला। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म छोटे नवाब थी।

बाद में उन्होंने बतौर निर्देशक सस्पेंस-कॉमेडी फ़िल्म भूत बंगला बनाई।

उसके बाद उनकी फ़िल्म पड़ोसन 60 के दशक की जबर्दस्त हिट साबित हुई।

पड़ोसन को हिंदी सिने जगत की श्रेष्ठ हास्य फ़िल्मों में गिना जाता है।

अपनी अनेक फ़िल्मों में वह नायक के किरदार पर भारी नजर आए।अभिनेता, निर्देशक, कथाकार और निर्माता के रूप में काम करने वाले महमूद ने शाहरुख खान को लेकर वर्ष 1996 में अपनी आखिरी फ़िल्म दुश्मन दुनिया का बनाई लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही।

फिल्म

ससुरालगुमनामप्यार किये जा
लव इन टोक्योपत्थर के सनमपडोसन
भूत बंगलाबोम्बे टु गोआसाधू और शैतान
हमजोलीमैं सुन्दर हूंकुंवारा बाप
संगर्शदो फ़ूलजिन्नि और जोनी
सबसे बड़ा रूपैयाअनोखी अदा,नीला आकाश
नील कमलजोहर मेहमूद इन गोवाजोहर मेहमूद इन होंग कोंग

मृत्यु – महमूद अली की जीवनी

आख़िरी दिनों में महमूद का स्वास्थ्य ख़राब हो गया।

वह इलाज के लिए अमेरिका गए, जहाँ 23 जुलाई, 2004 को उनकी मृत्यु हुई।

इसे भी पढ़े –  29 सितंबर का इतिहास – 29 September History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close