मेरी लीला राव एक भारतीय एथलीट खिलाड़ी है. वह भारत की पहली ओलंपिक एथलीट खिलाड़ी थी. उन्होंने 1956 के ओलम्पिक में 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ में भाग लिया था। लेकिन वे क्वालीफाइंग दौर में ही स्पर्धा से बाहर हो गयीं, लेकिन इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो गया। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपकोमेरी लीला राव की जीवनी – Mary Leela Rao Biography Hindi के बारे में बताएगे।
मेरी लीला राव की जीवनी – Mary Leela Rao Biography Hindi
जन्म
मेरी लीला राव का जन्म 1940 में हुआ था. उनका जन्म भारत में हुआ था.
खेल
मेरी लीला राव भारत की पहली महिला ओलंपिक एथलीट थी और भारत की तरफ से खेलती थी .
खेल में भाग
उन्होंने 1956 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympics) में भाग लिया था. लेकिन राव 100 मीटर की क्वालीफाइंग रेस पूरी नहीं कर सकी और आगे की प्रतियोगिता से बाहर निकाल दी गई.
समय अवधि
1956 में 100 मीटर स्प्रिंट में मेरी राव का सर्वश्रेष्ठ समय 12.4 सेकंड था. 1956 में यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।