Biography Hindi

मिर्जा गालिब की जीवनी – Mirza Ghalib Biography Hindi

आज इस मिर्जा गालिब की जीवनी – Mirza Ghalib Biography Hindi के बारे में बताएगे।

मिर्जा गालिब की जीवनी – Mirza Ghalib Biography Hindi

मिर्जा गालिब की जीवनी - Mirza Ghalib Biography Hindi

 

मिर्जा गालिब मुगल काल के उर्दू भाषा और फारसी भाषा के कवि थे।

वो उर्दू भाषा के महान शायर थे।

वे उर्दू भाषा के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली कवियों में से एक हैं। 

जन्म

मिर्जा गालिब का जन्म 27 दिसंबर 1796 में आगरा के काला महल में हुआ थे। उनके पिता का नाम मिर्जा अब्दुल्ला बेग खान था और उन्होने लखनऊ के नवाब के यहाँ लाहौर, दिल्ली और जयपुर काम किया।

उनके दादाजी का नाम उनके दादाजी, मिर्जा कूकन बेग खान था।  उनके पिता मिर्ज़ा अब्दुल्ला बेग खान की 1803 में अलवर में हुई लड़ाई में मृत्यु हो गई। 13 वर्ष की आयु में उनका विवाह नवाब ईलाही बख्श की बेटी उमराव बेगम से हो गया था।

विवाह के बाद वह दिल्ली आ गये थे जहाँ उनकी तमाम उम्र बीती। अपने पेंशन के सिलसिले में उन्हें कोलकाता कि लम्बी यात्रा भी करनी पड़ी थी, जिसका ज़िक्र उनकी ग़ज़लों में जगह–जगह पर मिलता है।

शिक्षा

ग़ालिब की प्रारम्भिक शिक्षा के बारे मेंस्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन ग़ालिब के अनुसार उन्होने 11 वर्ष की अवस्था से ही उर्दू एवं फ़ारसी में गद्य तथा पद्य लिखना आरम्भ कर दिया था।

उन्होने अधिकतर फारसी और उर्दू में पारम्परिक भक्ति और सौन्दर्य रस पर रचनाये लिखी जो गजल में लिखी हुई है। उन्होंने फारसी और उर्दू दोनो में पारंपरिक गीत काव्य की रहस्यमय-रोमांटिक शैली में सबसे व्यापक रूप से लिखा और यह गजल के रूप में जाना जाता है।

Read This -> चंदबरदाई की जीवनी – Chand Bardai Biography Hindi

खिताब – मिर्जा गालिब की जीवनी

1850 में शहंशाह बहादुर शाह ज़फ़र द्वितीय ने मिर्ज़ा गालिब को दबीर-उल-मुल्क और नज़्म-उद-दौला के खिताब से नवाज़ा। इसके बाद में उन्हे मिर्ज़ा नोशा का खिताब भी मिला।

वे शहंशाह के दरबार में एक महत्वपूर्ण दरबारी थे। उन्हे बहादुर शाह ज़फर द्वितीय के ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार फ़क्र-उद-दिन मिर्ज़ा का शिक्षक भी नियुक्त किया गया। वे एक समय में मुगल दरबार के शाही इतिहासविद भी थे।

रचनाएँ

  • अज़ मेहर ता-ब-ज़र्रा दिल-ओ-दिल है आइना
  • अपना अहवाल-ए-दिल-ए-ज़ार कहूँ
  • कलकत्ते का जो ज़िक्र किया तूने हमनशीं
  • कहते तो हो तुम सब कि बुत-ए-ग़ालिया-मू आए
  • कार-गाह-ए-हस्ती में लाला दाग़-सामाँ है
  • कोह के हों बार-ए-ख़ातिर गर सदा हो जाइये
  • क्या तंग हम सितमज़दगां का जहान है
  • ख़ुश हो ऐ बख़्त कि है आज तेरे सर सेहरा
  • गर तुझ को है यक़ीन-ए-इजाबत दुआ न माँग
  • गरम-ए-फ़रयाद रखा शक्ल-ए-निहाली ने मुझे
  • अफ़सोस कि दनदां का किया रिज़क़ फ़लक ने
  • ‘असद’ हम वो जुनूँ-जौलाँ गदा-ए-बे-सर-ओ-पा हैं
  • आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है
  • आमद-ए-सैलाब-ए-तूफ़न-ए सदाए आब है
  • आमों की तारीफ़ में
  • उग रहा है दर-ओ-दीवार से सबज़ा ग़ालिब
  • क़यामत है कि सुन लैला का दश्त-ए-क़ैस में आना
  • गुलशन में बंदोबस्त ब-रंग-ए-दिगर है आज
  • घर में था क्या कि तिरा ग़म उसे ग़ारत करता
  • चशम-ए-ख़ूबां ख़ामुशी में भी नवा-परदाज़ है
  • जब तक दहान-ए-ज़ख़्म न पैदा करे कोई
  • ज़-बस-कि मश्क़-ए-तमाशा जुनूँ-अलामत है
  • ज़माना सख़्त कम-आज़ार है ब-जान-ए-असद
  • ज़हर-ए-ग़म कर चुका था मेरा काम
  • जादा-ए-रह ख़ुर को वक़्त-ए-शाम है तार-ए-शुआ
  • ज़िंदगी अपनी जब इस शक्ल से गुज़री ‘ग़ालिब’
  • जुनूँ की दस्त-गीरी किस से हो गर हो न उर्यानी
  • तपिश से मेरी वक़्फ़-ए-कशमकश हर तार-ए-बिस्तर है
  • ता हम को शिकायत की भी बाक़ी न रहे जा
  • तुम अपने शिकवे की बातें न खोद खोद के पूछो
  • तुम न आए तो क्या सहर न हुई
  • तेरे वादे पर जिये हम
  • दिल लगा कर लग गया उन को भी तनहा बैठना
  • देख कर दर-पर्दा गर्म-ए-दामन-अफ़्शानी मुझे
  • न लेवे गर ख़स-ए-जौहर तरावत सबज़-ए-ख़त से
  • नफ़स न अंजुमन-ए-आरज़ू से बाहर खींच
  • नवेदे-अम्न है बेदादे दोस्त जाँ के लिए
  • नश्शा-हा शादाब-ए-रंग ओ साज़-हा मस्त-ए-तरब
  • नुक्‌तह-चीं है ग़म-ए दिल उस को सुनाए न बने
  • पीनस में गुज़रते हैं जो कूचे से वह मेरे
  • फ़ारिग़ मुझे न जान कि मानिंद-ए-सुब्ह-ओ-मेहर

Read This -> जनकवि नागार्जुन की जीवनी – Nagarjun Biography Hindi

पुस्तकें

  • Diwan-e-Ghalib
  • Ghazals of Ghalib
  • Love sonnets of Ghalib
  • Selected Lyrics and Letters Mirza Ghalib
  • Ghalib: Selected Poems and Letters
  • Ghalib 1797-1869: Life and Letters Mirza Ghalib
  • Selected Poetry of Ghalib
  • The famous Ghalib
  • Digital Version of Mirza Asadullah Khan Ghalib’s Original Manuscript Divan Nuskha-E-Hamidiya: Penned by Mufti Hafeezuddin In 1821
  • Ghālib in Translation Mirza Ghalib
  • The lightning should have fallen on Ghalib Mirza Ghalib -1998
  • Ghalib, his life and poetry
  • Persian poetry of Mirza Ghalib
  • The Seeing Eye: Selections from the Urdu and Persian Ghazals of Ghalib Mirza Ghalib
  • Selections from Diwane-e-Ghalib: selected poetry of Mirza Asadullah Khan Ghalib

मृत्यु – मिर्जा गालिब की जीवनी

15 फरवरी 1869  को उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़े – मयंक वेद की जीवनी – Mayank Ved Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close