Biography Hindi

मिट्ठू लाल अग्रहरि की जीवनी – Mithu Lal Agarhari Biography Hindi

मिट्ठू लाल अग्रहरि उत्तर प्रदेश प्रांत से एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में  महत्वपूर्ण योगदान दिया। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको मिट्ठू लाल अग्रहरि के जीवन के बारे में बताएंगे

मिट्ठू लाल अग्रहरि की जीवनी – Mithu Lal Agarhari Biography Hindi

जन्म

मिठूलाल अग्रहरि का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज के पश्चिम पक्का पोखरा में हुआ था ।

स्वतंत्रता संग्राम में योगदान

मिट्ठू लाल अग्रहरि ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के अहिरौली थाना के अंतर्गत समसाबाद गांव के निवासी स्वतंत्रता सेनानी मिट्ठू लाल को 3 सितंबर 1942 को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध 38 तथा 35(4) डी.आई.आर. में मुकदमा पंजीकृत कर जेल में भेज दिया गया था। इस दौरान उन्हें 6 महीने तक जेल में रहना पड़ा। जेल से वापिस आने के बाद भी मिट्ठू लाल अग्रहरि देश की आजादी के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे।

सम्मान

भीगे हुए नैनो के साथ श्री अग्रहरी को गार्ड आफ फादर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

मृत्यु

मिट्ठू लाल अग्रहरि का 5 अक्टूबर 2009 में 105 वर्ष की आयु में हार्ड अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close