Biography Hindi

मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी – Mohammad Hidayatullah Biography Hindi

भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश रहे मोहम्मद हिदायतुल्ला और भारत के 11वें न्यायाधीश को एक उत्कृष्ट न्यायशास्त्री, विद्वान, शिक्षाविशारद, लेखक और भाषा वैज्ञानिक थे. आज इस आर्टिकल में हम आपको मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी – Mohammad Hidayatullah Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी – Mohammad Hidayatullah Biography Hindi

मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी

जन्म

लखनऊ में 17 दिसंबर 1905 ई. भारत के प्रथम मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम ख़ान बहादुर हाफ़िज विलायतुल्लाह और उनके माता का नाम मुहम्मदी बेगम था. उनके पिता आई.एस.ओ. मजिस्ट्रेट मुख्यालय में तैनात थे. उनकी शादी पुष्पा शाह से हुई जो की हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखती थी.

योगदान

मोहम्मद हिदायतुल्लाह भारत के छठे राष्ट्रपति (1979 से 1984 ई.) और दो बार कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत रहे। हिदायतुल्लाह भारत के 11 वें मुख्य न्यायाधीश बने। इसके अलावा उनके नाम पर नया रायपुर में स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

हिदायतुल्लाह की किताबें

  • एशिया पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित – भारतीय लोकतंत्र और न्यायिक प्रणाली, 1966
  • भारतीय संविधान का पाँचवी और छठी अनुसूची, अशोक पब्लिशिंग हाउस
  • माय ओन बोसवेल (My Own Boswell) (जीवनी), अर्नाल्ड-हेंएमन्न (1980)
  • एडिटर, मुल्ला मोहम्मेदन लॉ
  • भारत के संविधानिक अधिकार : बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ट्रस्ट (1984)
  • संपत्ति का अधिकार और भारतीय संविधान : कलकत्ता यूनिवर्सिटी (1984)
  • कमर्शियल लॉ पर जस्टिस हिदायतुल्लाह : दीप & दीप (1982)
  • दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका केस, 1967 में एशिया पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित (1966)
  • संविधानिक और संसदीय अभ्यास के लिए नेशनल पब्लिशिंग हाउस (1970) द्वारा न्यायिक विधि किताब का प्रकाशन।
  • जज का विविध संग्रह, एन.एम. त्रिपाठी (1972)
  • यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका और भारत : ऑल इंडिया रिपोर्टर (1977)
  • एक जज का विविध संग्रह (दूसरा संस्करण), एन.एम. त्रिपाठी (1972)

मोहम्मद हिदायतुल्लाह को मिले सम्मान और पुरस्कार

  • ऑफिसर ऑफ़ दी आर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर (OBE)
  • आर्डर ऑफ़ दी युगोस्लाव फ्लैग विथ सश, 1970
  • फिल्कांसा का बड़ा मैडल और फलक, 1970
  • मार्क ट्वेन का शूरवीर, 1971
  • प्राउड पास्ट अलुमिनी
  • लिंकन इन के बेंचर का सम्मान
  • प्रेसिडेंट ऑफ़ ऑनर, इन् ऑफ़ कोर्ट सोसाइटी, भारत
  • वॉर सर्विस बैज (बिल्ला), 1948
  • मनिला शहर के मुख्य और प्रतिष्ठित व्यक्ति, 1971
  • शिरोमणि अवार्ड, 1986
  • आर्किटेक्ट ऑफ़ इंडिया अवार्ड, 1987
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी का दशरथमल सिंघवी मेमोरियल अवार्ड

निधन

मोहम्मद हिदायतुल्लाह का निधन 18 सितंबर, 1992 ई. को हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close