जीवनी हिंदी

मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी – Mohammad Hidayatullah Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी – Mohammad Hidayatullah Biography Hindi के बारे में बताएगे।

मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी – Mohammad Hidayatullah Biography Hindi

भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश रहे मोहम्मद हिदायतुल्ला और भारत के
11वें न्यायाधीश को एक उत्कृष्ट न्यायशास्त्री, विद्वान, शिक्षाविशारद, लेखक और भाषा वैज्ञानिक थे।

 

जन्म

लखनऊ में 17 दिसंबर 1905 ई. भारत के प्रथम मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह का जन्म हुआ।

उनके पिता का नाम ख़ान बहादुर हाफ़िज विलायतुल्लाह और उनके माता का नाम मुहम्मदी बेगम था।

उनके पिता आई.एस.ओ. मजिस्ट्रेट मुख्यालय में तैनात थे।

उनकी शादी पुष्पा शाह से हुई जो की हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखती थी।

योगदान – मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी

मोहम्मद हिदायतुल्लाह भारत के छठे राष्ट्रपति (1979 से 1984 ई.) और दो बार कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत रहे। हिदायतुल्लाह भारत के 11 वें मुख्य न्यायाधीश बने।

इसके अलावा उनके नाम पर नया रायपुर में स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

हिदायतुल्लाह की किताबें

मोहम्मद हिदायतुल्लाह को मिले सम्मान और पुरस्कार

निधन – मोहम्मद हिदायतुल्लाह की जीवनी

मोहम्मद हिदायतुल्लाह का निधन 18 सितंबर, 1992 ई. को हुआ।

इसे भी पढ़े – बलवंत सिंह की जीवनी – Balwant Singh Biography Hindi

Exit mobile version