Biography Hindi

मोतीलाल तेजावत की जीवनी – Motilal Tejawat Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको मोतीलाल तेजावत की जीवनी – Motilal Tejawat Biography Hindi के बारे में बताएगे।

मोतीलाल तेजावत की जीवनी – Motilal Tejawat Biography Hindi

मोतीलाल तेजावत की जीवनी

मोतीलाल तेजावत को ‘आदिवासियों का मसीहा’ के रूप में जाना जाता है।

‘वनवासी संघ’ की स्थापना मोतीलाल तेजावत ने की थी।

जन्म

मोतीलाल तेजावत का जन्म 1896 ई. को ‘कोल्यारी’ नामक ग्राम, उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।

योगदान

मोतीलाल तेजावत ने ‘वनवासी संघ’ की स्थापना की थी।

उन्होंने आदिवासियों के हक के लिए मुख्य योगदान दिया और लड़ाई  भी लड़ी।

उन्होंने 1921 ई. में ‘एकी आन्दोलन’ का सफल नेतृत्व भी किया था।

यह आन्दोलन पहले के कई आन्दोलनों के मुकाबले अधिक संयत और संगठित था।

‘एकी आन्दोलन’ इतिहास के वीर पुरुष राणा प्रताप का नाम लेकर चलाया गया था।

1921 ई में मोतीलाल तेजावत ने इस आन्दोलन को नेतृतव प्रदान किया

इस आन्दोलन को जनजातियों में राजनितिक जागरण का प्रतिक माना जाता है।

यह आन्दोलन भोमट क्षेत्र के अतिरिक्त सिरोही व गुजरात राज्यों में भी फैला।

इस आन्दोलन का कार्यक्षेत्र भोमट था इसलिए इस अन्दोलन को ‘भोमट का भील आन्दोलन’ भी कहते हैं।

मृत्यु

मोतीलाल तेजावत की 14 जनवरी, 1969 को मृत्यु हो गई ।

इसे भी पढ़े गोकुलभाई भट्ट की जीवनी – Gokulbhai Bhatt Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close