आज इस आर्टिकल में हम आपको मोतीलाल तेजावत की जीवनी – Motilal Tejawat Biography Hindi के बारे में बताएगे।
मोतीलाल तेजावत की जीवनी – Motilal Tejawat Biography Hindi
मोतीलाल तेजावत को ‘आदिवासियों का मसीहा’ के रूप में जाना जाता है।
‘वनवासी संघ’ की स्थापना मोतीलाल तेजावत ने की थी।
जन्म
मोतीलाल तेजावत का जन्म 1896 ई. को ‘कोल्यारी’ नामक ग्राम, उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।
योगदान
मोतीलाल तेजावत ने ‘वनवासी संघ’ की स्थापना की थी।
उन्होंने आदिवासियों के हक के लिए मुख्य योगदान दिया और लड़ाई भी लड़ी।
उन्होंने 1921 ई. में ‘एकी आन्दोलन’ का सफल नेतृत्व भी किया था।
यह आन्दोलन पहले के कई आन्दोलनों के मुकाबले अधिक संयत और संगठित था। ‘एकी आन्दोलन’ इतिहास के वीर पुरुष राणा प्रताप का नाम लेकर चलाया गया था।
मृत्यु
मोतीलाल तेजावत की 14 जनवरी, 1969 को मृत्यु हो गई ।
इसे भी पढ़े गोकुलभाई भट्ट की जीवनी – Gokulbhai Bhatt Biography Hindi