जीवनी हिंदी

मृणाल सेन की जीवनी – Mrinal Sen Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको मृणाल सेन की जीवनी – Mrinal Sen Biography Hindi में बताएंगे।

मृणाल सेन की जीवनी – Mrinal Sen Biography Hindi

मृणाल सेन भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक थे।

1955 में उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म ‘रात भोर’ बनाई।

उनकी दूसरी फिल्म नील आकाशेर नीचे ने उनको पहचान दी।

इसके बाद उनकी तीसरी फिल्म बाइशे श्रावण ने उनको अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि दिलवाई।

उनकी अधिकतर फिल्में बांग्ला में है।

1981 में उन्हें पद्म भूषण,  2005 में पद्म विभूषण और 2003 में दादा साहेब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

1969 में आई भुवन शोम ने उन्हें बड़े कलाकारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।

जन्म

मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 को फरीदपुर, बांग्लादेश में हुआ था।

वे अपने समय के क्षत्रिय वामपंथी रहे।

शिक्षा और करियर – मृणाल सेन की जीवनी

मृणाल सेन ने फरीदपुर के हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद उन्होंने शहर छोड़ दिया और कोलकाता में पढ़ने के लिये आ गये। उन्होंने  कोलकाता के स्कोटिश चर्च कॉलेज़ एवं कलकत्ता यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी की।

उन्होने भौतिक शास्त्र में पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, पत्रकारिता और साउंड रिकॉर्डिंग सरीखे  कई काम किए।

पुस्तक

फिल्मों में जीवन के यथार्थ को रखने से जुड़े और पढ़ने के शौकीन में डाल से नई फिल्मों के बारे में गहराई से अध्ययन किया और  सिनेमा पर कई पुस्तकें भी प्रकाशित कीं, जिनमें  ‘न्यूज ऑन सिनेमा’ (1977) तथा ‘सिनेमा, आधुनिकता’ (1992) शामिल है।

फिल्मी करियर

मृणाल की अन्य सफल बंगाली फ़िल्में रहीं –

मृणाल सेन का हिन्दी फ़िल्मों में योगदान

बंगाली फ़िल्मों की तरह ही मृणाल सेन हिन्दी फ़िल्मों में भी समान रूप से सक्रिय दिखते हैं। इनकी पहली हिन्दी फ़िल्म 1969 की कम बजट वाली फ़िल्म ‘भुवन शोम’ थी।

फ़िल्म एक अडियल रईसजादे की पिछड़ी हुई ग्रामीण महिला द्वारा सुधार की हास्य-कथा है। साथ ही, यह फ़िल्म वर्ग-संघर्ष और सामाजिक बाधाओं की कहानी भी प्रस्तुत करती है।

फ़िल्म की संकीर्णता से परे नये स्टाइल का दृश्य चयन और संपादन भारत में समानांतर सिनेमा के उद्भव पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।

फिल्में – मृणाल सेन की जीवनी

रात भोरेनील आकाशेर नीचेबाइशे श्रावण
पुनश्चअवशेषप्रतिनिधि
अकाश कुसुममतीरा मनीषाभुवन शोम
 इच्छा पुराणइंटरव्यूमहापृथ्वी
अन्तरीन100 ईयर्स ऑफ सिनेमाएक अधूरी कहानी
कलकत्ता 1971बड़ारिककोरस
मृगयाओका उरी कथापरसुराम
एक दिन प्रतिदिनआकालेर सन्धानेचलचित्र
खारिजखंडहरजेंनसिस
एक दिन अचानकसिटी लाईफ-कलकत्ता भाई एल-डराडोआमार भुवन

सम्मान और पुरस्कार

मृत्यु – मृणाल सेन की जीवनी

मृणाल सेन का 95 साल की आयु में रविवार 30 दिसम्बर 2018 को कोलकाता के भवानीपुर स्थित अपने आवास पर उनकी मृत्यु हो गई। वे काफी लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।

Read This फख़रुद्दीन अली अहमद की जीवनी – Fakhruddin Ali Ahmed Biography Hindi

Exit mobile version