Biography Hindi

नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi के बारे में बताएगे।

नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi

नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी
नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी

 

(English – Nand Dulare Bajpai) नंददुलारे वाजपेयी हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक तथा सम्पादक थे।

संक्षिप्त विवरण

नामनंददुलारे वाजपेयी
पूरा नामनंददुलारे वाजपेयी
जन्म4 सितंबर 1906
जन्म स्थानमगरायर ग्राम, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
पिता का नामगोवर्धन लाल वाजपेयी
माता का नाम जनकदुलारी
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
जाति

जन्म

Nand Dulare Bajpai का जन्म 4 सितंबर 1906 को मगरायर ग्राम, उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

उनके पिता का नाम गोवर्धन लाल वाजपेयी तथा माता का नाम जनकदुलारी था।

शिक्षा – नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी

उनकी प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग में संपन्न हुई।

उन्होंने1929 में विश्वविद्यालय परीक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिन्दी से एम.ए. उत्तीर्ण की।

शोध तथा संपादन कार्य

1929 में एम. ए. करने के उपरांत आचार्य नंददुलारे वाजपेयी ने शोधकार्य आरंभ किया। ‘भारत’ के संपादक के रूप में आचार्य वाजपेयी ने अपनी सतेज प्रतिभा और प्रतिबद्ध निर्भयता का परिचय दिया।

नंददुलारे वाजपेयी ने ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ में ‘सूरसागर’ का तथा बाद में ‘गीता प्रेस’, गोरखपुर में ‘रामचरितमानस’ का संपादन किया।’सूरसागर‘ तथा ‘रामचरितमानस’ का संपादन करते हुए वाजपेयी जी ने मध्यकालीन भक्ति काव्य के साथ भारतीय इतिहास, दर्शन आदि का भी गहरा अध्ययन किया और इस प्रकार अपने चिंतन को जीवंत परंपरा से जोड़ा।

वे कुछ समय तक ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ के हिन्दी विभाग में अध्यापक तथा कई वर्षों तक ‘सागर विश्वविद्यालय’ के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष भी रहे। मृत्यु के समय नंददुलारे वाजपेयी उज्जैन में ‘विक्रम विश्वविद्यालय’ के उपकुलपति थे।

इसे भी पढ़े – गुरलेज़ अख्तर की जीवनी – Gurlej Akhtar Biography Hindi

कृतियाँ

  • हिन्दी साहित्य बीसवीं शताब्दी (1940, प्रथम कृति)
  • जयशंकर प्रसाद (1940)
  •  प्रेमचन्द्र – एक साहित्यिक विवेचन
  • आधुनिक – साहित्य (1950)
  • नया साहित्य : नए प्रश्न (1955)
  •  महाकवि – सूरदास
  • कवि निराला (1965)
  • नई कविता (1976)
  • कवि सुमित्रानन्दन पंत (1976)
  •  रस सिद्धान्त नए संदर्भ (1977)
  •  साहित्य का आधुनिक युग (1978)
  • आधुनिक साहित्य सृजन और समीक्षा (1978)
  •  रीति और शैली (1979)
  •  रचनावली (8 खण्डों में)
  • भुलक्कड़ों का देश (व्यंग्य लेख)
  • हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास
  • राष्ट्रीय साहित्य
  • पाश्चात्य सौंदर्य शास्त्र का इतिहास
  •  यादें बोल उठीं (संस्मरण)
  •  प्रकीर्णिका (1965)
  • राष्ट्रभाषा की कुछ समस्याएं

मृत्यु – नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी

आचार्य नंददुलारे वाजपेयी जी की मृत्यु 11 अगस्त 1967को हुई।

इसे भी पढ़े – राज मावर की जीवनी – Raj Mawar Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close