जीवनी हिंदी

नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi के बारे में बताएगे।

नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi

नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी
नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी

 

(English – Nand Dulare Bajpai) नंददुलारे वाजपेयी हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक तथा सम्पादक थे।

संक्षिप्त विवरण

नामनंददुलारे वाजपेयी
पूरा नामनंददुलारे वाजपेयी
जन्म4 सितंबर 1906
जन्म स्थानमगरायर ग्राम, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
पिता का नामगोवर्धन लाल वाजपेयी
माता का नाम जनकदुलारी
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
जाति

जन्म

Nand Dulare Bajpai का जन्म 4 सितंबर 1906 को मगरायर ग्राम, उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

उनके पिता का नाम गोवर्धन लाल वाजपेयी तथा माता का नाम जनकदुलारी था।

शिक्षा – नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी

उनकी प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग में संपन्न हुई।

उन्होंने1929 में विश्वविद्यालय परीक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिन्दी से एम.ए. उत्तीर्ण की।

शोध तथा संपादन कार्य

1929 में एम. ए. करने के उपरांत आचार्य नंददुलारे वाजपेयी ने शोधकार्य आरंभ किया। ‘भारत’ के संपादक के रूप में आचार्य वाजपेयी ने अपनी सतेज प्रतिभा और प्रतिबद्ध निर्भयता का परिचय दिया।

नंददुलारे वाजपेयी ने ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ में ‘सूरसागर’ का तथा बाद में ‘गीता प्रेस’, गोरखपुर में ‘रामचरितमानस’ का संपादन किया।’सूरसागर‘ तथा ‘रामचरितमानस’ का संपादन करते हुए वाजपेयी जी ने मध्यकालीन भक्ति काव्य के साथ भारतीय इतिहास, दर्शन आदि का भी गहरा अध्ययन किया और इस प्रकार अपने चिंतन को जीवंत परंपरा से जोड़ा।

वे कुछ समय तक ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ के हिन्दी विभाग में अध्यापक तथा कई वर्षों तक ‘सागर विश्वविद्यालय’ के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष भी रहे। मृत्यु के समय नंददुलारे वाजपेयी उज्जैन में ‘विक्रम विश्वविद्यालय’ के उपकुलपति थे।

इसे भी पढ़े – गुरलेज़ अख्तर की जीवनी – Gurlej Akhtar Biography Hindi

कृतियाँ

मृत्यु – नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी

आचार्य नंददुलारे वाजपेयी जी की मृत्यु 11 अगस्त 1967को हुई।

इसे भी पढ़े – राज मावर की जीवनी – Raj Mawar Biography Hindi

Exit mobile version