Biography Hindi

नेहा कक्कड़ की जीवनी – Neha Kakkar Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको नेहा कक्कड़ की जीवनी – Neha Kakkar Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

नेहा कक्कड़ की जीवनी – Neha Kakkar Biography Hindi

नेहा कक्कड़ की जीवनी
नेहा कक्कड़ की जीवनी

 

Neha Kakkar की जीवनी एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं।

ये बॉलीवुड की सबसे जाने मानी सिंगर है.

इनका निकनेम इन्डियन शकीरा है.

 

जन्म

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तर प्रदेश राज्य के ऋषिकेश में हुआ था।

इनको सेल्फी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.

परिवार – नेहा कक्कड़ की जीवनी

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे जाने मानी सिंगर है.

इनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है जोकि एक समोसे बेचने वाले थे

और इनकी माता का नाम नीति कक्कड़ है. जोकि एक गृहिणी है.

नेहा कक्कड़ के भाई का नाम टोनी कक्कड़ है जोकि एक म्यूजिक डायरेक्टर है.

इनकी एक बहन भी है जिनका नाम सोनू कक्कड़ है जो वो भी एक सिंगर है.

शिक्षा

इनकी शुरुआत की शिक्षा दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से हुई थी.

आगे की पढ़ाई नेहा कक्कड़ नहीं कर पाई क्योंकि जब ये स्कुल में पढ़ा करती थी

उस समय इनको इंडियन आइडल-2(2006) में हिस्सा लेने का मौक़ा मिला

परन्तु ये इसमें आगे तक नहीं पहुंच पाई, और इनका इससे बहार निकाल दिया गया.

इसे भी पढ़े – प्रांजल दहिया की जीवनी – Pranjal Dahiya Biography Hindi

करियर

इनको शुरुआत से डांस करने का शौंक था, इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी जिस कारण ये 4 साल की थी तब से अपने भाई और बहन के साथ जगरातों में गानें गाने जाती थी. जब ये स्कूल जाती थी उस समय इन्होनें अपने करियर का पहला गाना इंडियन आइडल-2(2006)  में गाया था उस समय इनका इसमें से बहार कर दिया गया.

फिर 2008 में अपना एक एल्बम बनाया ‘नेहा द राॅक स्टार’. इसके बाद इन्होनें एक से एक बढकर गानें गाए जिसके बाद ये धीरे धीरे फेमस हो गई. इन्होनें यारियाँ फ़िल्म में सनी सनी सांग भी गाया था.

मदर्स डे के अवसर पर, कक्कड़ ने अपनी माँ के लिए एक गाना शूट किया और रिलीज़ किया, जिसे दर्शकों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। 2016 में, उन्होंने फिल्म फीवर के लोकप्रिय गीत “मिले हो तुम” का प्रदर्शन किया, जिसे टोनी कक्कड़ ने लिखा और गाया था इस तरह इन्होनें एक से एक बढकर गानें गाए है.

गानें – नेहा कक्कड़ की जीवनी

नेहा कक्कड़ का सबसे पहला एल्बम था ‘नेहा द राॅक स्टार’. इसके बाद 12 Ladke, Tum Hi Ho, Pee Loon, Dil Dhadakne Do, Mohabbat Barsa Dena Tu Saawan Aaya Hai, Baarish Mein Tum, Wo Jiske Dole Sole जोकि इन्होनें अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ बनाया है. Aisa Vardo Kangde Wali  इन्होंने भजन भी गाया है. और भी बहुत ही फेंमस सोंग इनके द्वारा गाए गए है oh hamsafar, khuda bhi jab, mahi ve, tera ghata, kala chasma, tere liye और soch na sake इनके ये सोंग बहुत ही प्रसिद्ध हुआ.

शादी

नेहा कक्कड़ के पति का नाम रोहन प्रीत सिंह है जोकि एक पंजाबी सिंगर है.

इसे भी पढ़े – अरमान मलिक की जीवनी – Armaan Malik Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close