Biography Hindi

प्रांजल दहिया की जीवनी – Pranjal Dahiya Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रांजल दहिया की जीवनी – Pranjal Dahiya Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

प्रांजल दहिया की जीवनी – Pranjal Dahiya Biography Hindi

प्रांजल दहिया की जीवनी
प्रांजल दहिया की जीवनी

Pranjal Dahiya एक हरियाणवी डांसर है उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का बहुत शौक है

वह एक अभिनेत्री और मॉडल के रूप में प्रसिद्ध है

उनका पहला गाना 52 गज का दामन है.

 

 

जन्म – प्रांजल दहिया की जीवनी

प्रांजल दहिया का जन्म 5 मई 1996 को फरीदाबाद, हरियाणा में पैदा हुई ।

Pranjal Dahiya एक भारतीय संगीत कलाकार है ।

प्रांजल एक हिन्दू है उन्होंने बहुत ही छोटी सी उम्र में युवा लोगो के बीच में इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

परिवार

प्रांजल दहिया के पिता  का नाम शशि दहिया और माता जी का नाम सीमा दहिया है।

प्रांजल दहिया दो भाई और एक बहन है एक भाई का नाम सुशांत दहिया और दूसरे भाई का नाम राहुल दहिया है.

बहन का नाम नेहा है इनका उपनाम रंजीत बावा है प्रांजल अपने बहन और भाई से ज्यादा एक्टिव है.

इसे भी पढ़े –  सुमित गोस्वामी की जीवनी -Sumit Gosvaami Biography Hindi

पढ़ाई – प्रांजल दहिया की जीवनी

प्रांजल दहिया ने डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद से अपनी पढ़ाई की है।

उन्होंने 2019 में अपने 12th पास की है और अब वो मॉडलिंग के साथ साथ अपनी स्नातक की पढाई भी कर रही है

वह टीवी में कलाकारों को देखकर उनकी तरह एक्टिंग करती थी

प्रांजल दहिया स्कूल में भी अपनी एक्टिंग और डांसिंग से बहुत पसंद की जाती थी.

करियर

प्रांजल दहिया ने अपनी करियर की शुरुआत टिकटोक से की थी, टिक टॉक में प्रांजल दहिया को काफी पसंद किया गया प्रांजल दहिया बचपन से मॉडलिंग करना चाहती थी, मॉडलिंग और डांसिंग का उनका बचपन से शौक था.

वह हमेशा अपने स्कूल के प्रोग्रामों में भाग लेती थी इसके बाद प्रांजल दहिया को  मशहूर हरियाणवी और पंजाबी सिंगर akki kalayen के म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला, फिर प्रांजल दहिया ने अपना पहला गाना किया जिसका नाम hm6 था, फिर इसके बाद इनके गानें आते ही रहे -जैसे कि जूती काली,नाचूंगी डीजे फ्लोर पर,  बाजीगर, आदि.

Pranjal Dahiya ने इसके बाद इंस्टाग्राम में अपना कदम रखा और इंस्टाग्राम पर रियल वीडियो बनाने लगी इंस्टाग्राम में भी यह
काफी पसंदीदा रही, इंस्टाग्राम के अलावा प्रांजल दहिया यूट्यूब में भी वीडियो बनाया करती है,

इनके अधिकतर वीडियो सभी सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग पर चल रहे हैं,

Pranjal Dahiya एक मध्यवर्गीय परिवार से होने के बावजूद भी इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है,
प्रांजल के पॉपुलर गानें है –52 गज का दामन, झांझर, मंगल ग्रह, बाजीगर, टोके सुथरी तु टॉप, नाचूंगी डीजे फ्लोर पर, पहला प्यार,
जान जान, जूती काली, नखरो, बलमा बादशाह, सुरमे की धार

प्रांजल दहिया ने अभी तक शादी नहीं की है उनका सारा ध्यान अभी तक करियर की ओर है.

गानें – प्रांजल दहिया की जीवनी

प्रांजल दहिया ने टिकटॉक और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की इनके कुछ लोकप्रिय गीत GOLI SILAGE, JUTTI KALI, HARYANVI MASHUP 6, DJ BAJWADUNGI, KAMLI, TOKK, FIRE MARDI, DEVDAS, RAVAAN, OLHA और MOTTO

इसे भी पढ़े – अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी – Atal Bihari Vajpayee Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close