Biography Hindi

प्रेम अदीब की जीवनी – Prem Adib Biography Hindi

प्रेम अदीब (English – Prem Adib) भारतीय सिनेमा के अभिनेता थे। प्रेम अदीब को राम के रूप में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है।

उनको उर्दू के ‘अदब’ लफ़्ज़ से बनी ‘अदीब’ की उपाधि से नवाब वाजिद अली शाह द्वारा नवाज़ा गया था।

प्रेम अदीब की जीवनी – Prem Adib Biography Hindi

Prem Adib Biography Hindi
Prem Adib Biography Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामप्रेम अदीब
पूरा नाम

अन्यनाम

प्रेम अदीब

शिवप्रसाद, प्रेम नारायण

जन्म10 अगस्त, 1916
जन्म स्थानसुल्तानपुर
पिता का नामरामप्रसाद दर
माता का नाम
राष्ट्रीयता भारतीय
मृत्यु
 25 दिसंबर 1959
मृत्यु स्थान
सुल्तानपुर

जन्म

Prem Adib का जन्म 10 अगस्त, 1916 को सुल्तानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम रामप्रसाद दर था। कश्मीरी मूल के प्रेम अदीब के दादा-परदादा अवध के नवाब वाजिद अली शाह के ज़माने में कश्मीर छोड़कर अवध के शहर फ़ैज़ाबाद (अब उत्तरप्रदेश) में आ बसे थे। उनके दादा का नाम देवीप्रसाद दर था। प्रेम अदीब के पिता रामप्रसाद दर फ़ैज़ाबाद से सुल्तानपुर चले आए थे।

प्रेम अदीब का झुकाव बचपन से ही फ़िल्मों की तरफ था। प्रेम अदीब 1943 में ‘प्रकाश पिक्चर्स’ के बैनर में बनी इस धार्मिक फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट, गीतकार रमेश गुप्ता और संगीतकार  शंकर राव व्यास। जिनका नाम उस दौर के फ़िल्म प्रेमियों के ज़हन में आज भी ताज़ा है। 1930 के दशक के मध्य में सामाजिक फ़िल्मों से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता प्रेम अदीब 1940 के दशक में धार्मिक फ़िल्मों का एक मशहूर नाम बन चुके थें।

फ़िल्मी सफ़र

प्रेम अदीब ने 1941 में प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘दर्शन’ के साथ ही एंट्री ‘प्रकाश पिक्चर्स’ में हुई। ‘घूंघटवाली’ (1938), ‘सागर मूवीटोन’ की ‘भोलेभाले’ और ‘साधना’ (1939), ‘हिंदुस्तान सिनेटोन’ की ‘सौभाग्य’ (1940) जैसी फ़िल्मों के साथ प्रेम अदीब के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर उठता चला गया। भारत की “पारंपरिक मूल्यों” में शामिल इन फ़िल्मों में प्रेम अदिब और शोभना समर्थ “आदर्श राम और सीता” का चित्रण करते थे। अदीब और समर्थ ने अपनी जोड़ी को राम और सीता के रूप में जारी रखा, और एक रामायण आधारित फ़िल्म रामबाण (1948) में एक साथ अभिनय किया।

प्रेम अदीब ने फ़िल्मी जीवन में मशहूर अभिनेत्रिओं के साथ अभिनय किया वे थीं सुरैया, सुलोचना, शोभना समर्थ, सुमित्रा देवी, रतन माला और बेगम पारा।

प्रमुख फ़िल्में

  • भाग्यलक्ष्मी 1944
  • चांद 1944
  • पुलिस 1944
  • आम्रपाली 1945
  • विक्रमादित्य 1945
  • महारानी मीनलदेवी 1946
  • सुभद्रा 1946
  • उर्वशी 1946
  • चन्द्रहास 1947
  • गीत गोविंद 1947
  • क़सम 1947
  • मुलाक़ात 1947
  • सती तोरल 1947
  • वीरांगना 1947
  • एक्ट्रेस 1948
  • अनोखी अदा 1948
  •  रामबाण 1948
  •  भोली 1949
  • हमारी मंज़िल 1949
  • राम विवाह 1949
  • भाई बहन 1950
  • प्रीत के गीत 1950
  • भोला शंकर 1951
  • लव कुश 1951
  • इंद्रासन 1952
  • मोरध्वज 1952
  • राजा हरिश्चन्द्र 1952
  • रामी धोबन 1953
  • हनुमान जन्म 1954
  • महापूजा 1954
  • रामायण 1954
  • शहीदे आज़म भगतसिंह 1954
  • भागवत महिमा 1955
  • प्रभु की माया 1955
  • श्री गणेश विवाह 1955
  • दिल्ली दरबार 1956
  • राजरानी मीरा 1956
  • रामनवमी 1956
  • आधी रोटी 1957
  • चंडीपूजा 1957
  • कृष्ण सुदामा 1957
  • नीलमणि 1957
  • राम हनुमान युद्ध 1957

मृत्यु

Prem Adib की मृत्यु को ब्रेन -हैम्रेज के कारण 25 दिसंबर 1959 को हुई ।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close