इतिहास में सबसे प्रमुख वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जो की झाँसी की रानी थी. आज इस आर्टिकल में हम आपको रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी – Rani Lakshmi Bai Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.
रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी – Rani Lakshmi Bai Biography Hindi
जन्म
लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 ई. को वाराणसी, भारत में हुआ था. उनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथीबाई था. महान वीरांगना लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मनु और मणिकर्णिका था. वह महाराज गंगाधर राव की पत्नी थी.
योगदान
गंगाधर राव की मृत्यु के बाद जनरल डलहौजी ने हड़प नीति द्वारा झांसी राज्य को 7 मार्च, 1854 ई. में अंग्रेजी सम्राज्य में सम्मिलित कर लिया। अपने दतक पुत्र दामोदर राव के उत्तराधिकारी हेतु महारानी लक्ष्मीबाई ने कंपनी शासन से प्रयास किया,परन्तु वे असफल रही। अत: उन्होने अग्रेजों से असन्तुष्ट होकर 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध नेतृत्व किया.
अंग्रेजी सेना से लड़ते हुए इस वीरांगना ने 18 जून 1858 में वीरगति प्राप्त की।