Biography Hindi

रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी – Rani Lakshmi Bai Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी – Rani Lakshmi Bai Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी – Rani Lakshmi Bai Biography Hindi

रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी

इतिहास में सबसे प्रमुख वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जो की झाँसी की रानी थी.

चमक उठी सन सत्तावन में,
वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

जन्म

लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 ई. को वाराणसी, भारत में हुआ था. उनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथीबाई था.

महान वीरांगना लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मनु और मणिकर्णिका था. वह महाराज गंगाधर राव की पत्नी थी.

योगदान

गंगाधर राव की मृत्यु के बाद जनरल डलहौजी ने हड़प नीति द्वारा झांसी राज्य को 7 मार्च, 1854 ई. में अंग्रेजी सम्राज्य में सम्मिलित कर लिया।

अपने दतक पुत्र दामोदर राव के उत्तराधिकारी हेतु महारानी लक्ष्मीबाई ने कंपनी शासन से प्रयास किया,परन्तु वे असफल रही।

अत: उन्होने अग्रेजों से असन्तुष्ट होकर 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध नेतृत्व किया.

झाँसी का युद्ध

झाँसी में  1857 में एक संग्राम छिड़ गया था और झांसी  जहाँ हिंसा भड़क उठी।

रानी लक्ष्मीबाई ने झाँसी की सुरक्षा को सुदृढ़ करना शुरू कर दिया और एक स्वयंसेवक सेना का गठन प्रारम्भ किया।

इस सेना में महिलाओं की भर्ती की गयी और उन्हें युद्ध का प्रशिक्षण दिया गया।

साधारण जनता ने भी इस संग्राम में सहयोग दिया। झलकारी बाई जो लक्ष्मीबाई की हमशक्ल थी को उसने अपनी सेना में प्रमुख स्थान दिया।[

निधन (वीरगति)

अंग्रेजी सेना से लड़ते हुए इस वीरांगना ने 18 जून 1858 में वीरगति प्राप्त की।

Read This बिस्मिल्ला ख़ाँ की जीवनी – Bismillah Khan Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close