Biography Hindi

राघवेंद्र राव की जीवनी – Kovelamudi Raghavendra Rao Biography Hindi

राघवेंद्र राव 1915 में बिलासपुर नगर पालिका तथा डिस्ट्रिक्ट कौंसिल के अध्यक्ष बने तथा जन सेवा में लीन हो गए।  राघवेंद्र राव असेंबली के चुनाव में विजयी हुए और शिक्षा मंत्री के पद पर नियुक्त हुए। 1936 में अस्थाई रूप से मध्य प्रदेश के गवर्नर बनाए गए। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको राघवेंद्र राव की जीवनी – Kovelamudi Raghavendra Rao Biography Hindi के बारे में बताएगे।

राघवेंद्र राव की जीवनी – Kovelamudi Raghavendra Rao Biography Hindi

जन्म

राघवेंद्र राव का जन्म 4 अगस्त, 1889 को कामठी में हुआ था।

 शिक्षा

इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर में और बैरिस्टर की शिक्षा लंदन में हुई।

करियर

1915 में बिलासपुर नगर पालिका तथा डिस्ट्रिक्ट कौंसिल के अध्यक्ष बने तथा जन सेवा में पूरी तरह से डूब गए। राव जी असेंबली के चुनाव में विजयी हुए और शिक्षा मंत्री के पद पर नियुक्त हुए। 1936 में अस्थाई रूप से मध्य प्रदेश के गवर्नर बनाए गए। राघवेंद्र राव साहब को तत्कालीन वायसराय की कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया और उन्हें रक्षा मंत्री का पद भी संभालना पड़ा। राव साहब ने आजादी की लड़ाई में सीधा भाग न लेकर शासकीय पदों का उपयोग जनहित के लिए किया।

मृत्यु

15 जून, 1942 को राघवेंद्र राव जी का दिल्ली में देहावसान हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close