जीवनी हिंदी

राज मावर की जीवनी – Raj Mawar Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको राज मावर की जीवनी – Raj Mawar Biography Hindi के बारे में बताएगे।

राज मावर की जीवनी – Raj Mawar Biography Hindi

राज मावर की जीवनी
राज मावर की जीवनी

जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र से ही कर दी थी और
बहुत कम उम्र में की गयी इनकी शुरुआत सफल भी ही गयी.

जिसकी बदौलत आज यह इतने बड़े गायक बने है. जी हाँ, मेरे दोस्तों हम
आप सभी के मनपसंद राज मावर की ही बात कर रहे है.

जिन्होंने बहुत से गाने गाए है और उनके सभी गाने superhit गए है.

आज हम आपको इनके जीवन से जुडी कुछ intersting बाते बताएंगे जिनसे आपको पता चलेगा कि कैसे इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी, कौन कौन से गाने गाए है, उनमे से कौन कौन से ज्यादा पसंद किये गए है, इन्हे क्या पसंद है, इनके परिवार में कौन कौन है, इनकी नेट वर्थ कितनी है, इन्हे कितने लोग पसंद करते है इन सभी बातो को आज हम आपको विस्तार से बताएंगे.

 

जन्म

राज मावर का जन्म 13 अप्रैल 1994 में धोलपुरी सिरसा हरियाणा में हुआ.

पूरा नाम – राज मावर की जीवनी

राज मावर का पूरा नाम राजपाल है लेकिन इन्होने अपने नाम को सिर्फ राज रखना ही पसंद किया.

क्योकि इनका यह मानना है कि नाम ज्यादा बड़ा नही होना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात इन्होने अपना नाम सिर्फ राज इसलिए रखा क्योंकि यह अपने नाम की ही तरह सभी के दिलो में राज करना चाहते है जिस कारण इन्होने अपना नाम राज मावर रखा और
आज इनका यही अनम प्रसिद है.

शिक्षा

राज मावर ने अपनी शिक्षा धोलपुरी सिरसा में ही पूरी की.

करियर

आज हर कोई हरियाणवी गाने सुनना बेहद पसंद करता है. क्योंकि इन गानो में एक अलग सीं धुन होती है और इन सभी हरियाणवी गानो में आप सभी के फेवरेट राज मावर के गाने न शामिल हो. ऐसा तो हो ही नहीं सकता राज मावर ने अपने करियर की शुरुआत ही सिंगिंग से की थी और इन्होने अपने करियर का सबसे पहला गाना 2010 में गाया जिसका नाम ” Teri Sector 15 Me Kothi Meri Dhaani Se Kheta Me” गाने से की थी.

लेकिन इस गाने को ज्यादा सफलता नहीं मिल पायी जिस कारण यह काफ़ी निराश भी हो गए.

लेकिन इंसान वही जो हिम्मत ना हारे जैसा कि इन्होने किया.

इन्होने दोबारा मेहनत की और अपना एक और गाना गाया जिसका नाम ” Mein Teri Nachi Nachun ” था और इस गाने
पर एक ही दिन में million तक views हो गए थे.

जो अपने आप में ही इनकी कामयाबी थी और इस गाने के बाद दोबारा कभी इन्हे पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.

अमन जाजी की जीवनी – Aman jaji Biography Hindi

संघर्ष स्टोरी – राज मावर की जीवनी

इन्होने केवल बारहवीं तक ही पढ़ाई की है, क्योंकि बचपन से ही इन्हें पढ़ने का शॉक नही था.

इनको शुरू से ही गायकी का शॉक रहा है जिस कारण कोई भी प्रोग्राम स्कूल में हो यह जरुर भाग लेते थे.फिर जब इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली उसके बाद इन्होने अपनी सिंगिंग के प्रति लग्न को आगे बढ़ाने की सोची जिस कारण इन्होने सबसे पहले अपने जानकार Vinnu Godd के साथ मुलाक़ात की और इन्होने इनके साथ मिलकर एक स्टूडियो खोल.

जिसका नाम ” Viraj Bandhu ” Studio था और इस स्टूडियो की एक ख़ास बात यह थी कि इसमें जो भी गाना पहली बार में ही रिकॉर्ड होता है वह superhit ही जाता है जिस कारण यह स्टूडियो काफ़ी प्रसिद भी हो गया था l उसके बाद Raj Mawar ने अपने गुरु और अपने inspiration ( Singer Raju Punjabi ) से मुलाक़ात की और उनके साथ मिलकर गाना निकालने की सोची और अपना पहला गाना गाया जिसे लिखा ( Rameyer Mahla) जी ने और इस गाने को आवाज देने का काम राज मावर ने किया और इस गाने का नाम ( Mein Teri Nachi Nachun su ) था, और इस गाने पर 40 million तक views हो गए है.

गाने

इनके गानें बहुत ही पसंद कियें जाता है इनके गाने हरियाणवी होते है. इनके गाने है Teri Nachai Nachu Su ये गाना इनका सपना चौधरी के साथ है, इसके व्यू 1.7 m है. 18 Lakh, Raj Mawar : Lahore , Mulakaat, Badmashi, Yaar Tera Chetak Pe Chale, Mera Chand, Asla, Kanpuri Asle, tha tha, shootout, मीठे मीठे बोल,  कंगना, 2 आली बस, गुंडे, काला डोरा, महफिल इनके गाने बहुत ही फेमस है. इनके गानों को dj पर बहुत ही पसंद किया जाता है.

इसे भी पढ़े – हिटलर की जीवनी – Hilter Biography Hindi

Exit mobile version