Biography Hindi

राजू पंजाबी की जीवनी – Raju Punjabi Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको राजू पंजाबी की जीवनी – Raju Punjabi Biography Hindi के बारे में जानकारी देंगे-   राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा हैं, जिनके हरयाणवी सोंग्स बेहद लोकप्रिय हैं. dancer सपना चौधरी के इन गानों पर डांस सोने पर सुहागे से कम नही हैं|. संगीत के इस लोकल बादशाह ने बेहद कम समय में बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की हैं. इन्होने सैकड़ो गानों (raju punjabi songs) में अपनी मधुर आवाज दी हैं.

राजू पंजाबी की जीवनी
राजू पंजाबी की जीवनी

जन्म

राजू पंजाबी का जन्म 5 सितंबर 1990 में खरक भिवानी हरियाणा में हुआ था. इनका असली नाम राजकुमार है.

शिक्षा

राजू पंजाबी ने अपनी शिक्षा अपने गाँव के स्थाई स्कूल Chaudhary Senior Secondary School, राजस्थान से ही पूरी की.

करियर

राजू पंजाबी सोंग्स में हरियाणवी के साथ-साथ पंजाबी का अच्छा पूट हैं, जो उन्हें एक नईं पहचान दिलाते हैं राजू  संभवतया अपनी पहचान के लिए पंजाबी नाम अपने पीछे जोड़ते हैं. राजू पंजाबी ने NDJ Music और Sonotek Cassettes के लिए अधिकतर गाने गाए. यहाँ आपकों उनके कुछ बेहतरीन गानों के नाम और वीडियो दिखा रहे हैं, हालाँकि उनके सभी गानों और एल्बम का सगढ मुश्किल हैं. राजू के शारीरिक बनावट की बात की जाए तो अच्छे खासे मोटे शरीर में हैं, उनकी उम्र वर्ष 2019 में 36 साल हैं जिन्होंने अब तक 50 से अधिक बेहतरीन गानों के एल्बम जारी कर चुके हैं, शरीर में भले ही उनकी ऊचाई मध्यम हो, उन्होंने जो एक पहचान बनाई हैं वो काफी उची हैं. दुआ करते हैं वे हमेशा ऐसा ही गाते रहे और हमारा मनोरंजन करते रहे.

जसप्रीत सिंह (जिगर) की जीवनी

राजू पंजाबी हरियाणा प्रान्त के मशहूर गायक एवं संगीत निर्माता हैं. उनके द्वारा गाये गये हरियाणवी गानों को देश दुनियां में बड़े छाव से सुना और पसंद किया जाता हैं. कई बार हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ इनके गाने रिलीज हुई हैं, अब आपकों राजू के जीवन से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताते हैं. बचपन में मैं तेल की खाली पिपी बजाता था. उनकी मां उनको रोकती थी लेकिन मुझे संगीत का शौक बचपन से ही था. उस शौक को मैंने अपना करियर बनाया और आज पूरी दुनिया में मेरे फैन हैं. अपने जीवन से जुड़े इन बातों को गायक राजू पंजाबी ने प्रशंसकों से साझा की. मौका था दैनिक जागरण हिसार के फेसबुक पेज पर लाइव कार्यक्रम का.

वीरवार को प्रसिद्ध गायक राजू पंजाबी फेसबुक पेज पर प्रशंसकों से रूबरू हुए। एक घंटे के ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने जनता के सवालों के जवाब दिए और अपनी आवाज में अपने गीतों की प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने हिट सॉन्ग (देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे) की प्रस्तुति दी.

ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी – Jubin Nautiyal Biography Hindi

गाने

राजू पंजाबी के गाने बहुत ही फेमस है इनके गानों को युवा द्वारा बहुत ही शौक से सूना जाता है. इनके गाने है-Last Peg, Laad Piya Ke, Desi, Aacha Lage Se (Dj Remix), Ghagra, Sandal ये गाना अंजलि राघव के साथ है ये गाना लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है. Solid Body, Sweety, Mujhe Tera Nasha Hai, Tu Cheez Lajwaab, हवा कसूती, bomb, tarkeeb, dever ladla, फेयर लवली, दया राम की होरी, राजू की साली, gori nagori, फेरे ये गाना 1 महीने पहला आया है इसके व्यू 2.3 m है. इनके गानों को बहुत ही पसंद किया जाता है. इनको आवाज का राजा कहां जाता है.

निधन

राजू पंजाबी का निधन मंगलवार 22 अगस्त सुबह 4 बजे हुआ है. इनको पिछले कुछ दिनों से एक निजी जिंदल हॉस्पिटल में admit किया गया था क्योकि इनको पीलिया हो गया था. जहां पर इनका निधन हो गया है इनका अंतिम संस्कार इनके गाँव में किया जाएगा. इनके गाँव का नाम रावतसर खेडा है जंहा पर इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इनकी दो बेटियाँ है. एक तेरह साल की और एक आठ साल की है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजू पंजाबी की जीवनी की जीवनी के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close