जीवनी हिंदी

रणदीप हुड्डा की जीवनी – Randeep Hooda Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको रणदीप हुड्डा की जीवनी – Randeep Hooda Biography Hindi के बारे में बताएगे।

रणदीप हुड्डा की जीवनी – Randeep Hooda Biography Hindi

रणदीप हुड्डा की जीवनी
रणदीप हुड्डा की जीवनी

Randeep Hooda एक भारतीय फिल्म अभिनेता है जिन्होने ठेठ और दमदार हरियाणवी अंदाज से बॉलीवुड में नाम कमाया।

1995 में ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की।

हुड्डा के फिल्‍मी करियर की शुरूआत मीरा नायर की फिल्‍म ‘मॉनसून वेडिंग’ से हुई थी।

उन्होने लाल रंग, सरबजीत, दो लफ्जों की कहानी व सुल्तान जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है ।

जन्म

रणदीप हुड्डा का जन्‍म 20 अगस्त 1976 को रोहतक, हरियाणा में हुआ था।

उनके पिता का नाम रणबीर हुड्डा तथा उनकी मां का नाम आशा हुड्डा है।

उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम अंजली हुड्डा सांगवान है।

उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम संदीप हुड्डा है।

उनकी दादी का नाम नंदों देवी है जिनका 27 मई 2019 को देहांत हो गया था।

Read This -> सलमान खान की जीवनी – Salmaan Khaan Biography Hindi

शिक्षा

रणदीप हुड्डा ने अपनी शुरुआती शिक्षा मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोटर्स, सोनीपत, हरियाणा से प्राप्त की।

पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही उन्होने घुड़सवारी और तैराकी में भी निपुणता हासिल की।

शुरूआती दिनों में उनका खेलों की तरफ काफी रूझान था।

लेकिन बाद में उन्‍होंने थियेटर और एक्टिंग की तरफ अपनी रूचि विकसित की।

उनका दाखिला दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली में भी हुआ था।

स्‍कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मेलबर्न चले गए जहां से उन्‍होंने मॉर्केटिंग में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की।

1995 में ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में स्‍नाकोत्‍तर की डिग्री प्राप्‍त की।

करियर – रणदीप हुड्डा की जीवनी

उनके पिता और बहन अंजलि सर्जन होने की वजह से रणदीप को डॉक्टर बनाना चाहते थे। रणदीप हुड्डा ने ठेठ और दमदार हरियाणवी अंदाज से बॉलीवुड में नाम कमाया।

हुड्डा ने अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2001 की मीरा नायर की मॉनसून वैडिंग फ़िल्म से की। हालांकि फ़िल्म में अपने अच्छे काम के बाद भी उन्होंने अगली परियोजना के लिए चार वर्ष तक की प्रतीक्षा की। 2005 में रिलीज़ हुई राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म डी जो की दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित थी में अपने किरदार के लिए हुड्डा को आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त हुई।

डी के बाद हुड्डा ने कई असफ़ल परियोजनाओं में कार्य किया। अगली सफ़लता उन्हें मिलान लुथरिया कई 2010 की फ़िल्म वन्स अपोन अ टाइम इन मुम्बई से मिली, जो इनके कैरियर में निर्णायक बिंदु रहा।

इसके पश्चात ये साहिब, लाल रंग, सरबजीत, दो लफ्जों की कहानी,बीवी और गैंगस्टर (2011) और जन्नत 2 (2012) में निभाई गई अपनी भूमिकाओं के लिए जाने गए।जल्द ही वे हॉलीवुड फिल्म ढाका में नजर आएगे।

फिल्में

Read This -> दीपिका पादुकोण की जीवनी – Dipika Padukon Biography Hindi

Awards – रणदीप हुड्डा की जीवनी

इसे भी पढ़े – विष्णु नारायण भातखंडे की जीवनी – Vishnu Narayan Bhatkhande Biography Hindi

Exit mobile version