Biography Hindi

रणजीत बच्चन की जीवनी – Ranjeet Bachchan Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको रणजीत बच्चन की जीवनी – Ranjeet Bachchan Biography Hindi बताने जा रहे है.

Ranjeet Bachchan Biography Hindi

रणजीत बच्चन की जीवनी Ranjeet Bachchan Biography Hindi
रणजीत बच्चन की जीवनी

Ranjeet Bachchan हिंदूवादी नेता और विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे.

वो गोरखपुर के रहने वाले थे.

हाल ही में हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे

समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया करते है.

जन्म

रणजीत बच्चन का जन्म गोरखपुर में हुआ था. उनका जन्म 1 फरवरी 1980 में हुआ था.

शिक्षा

उनके Facebook profile के मुताबिक उन्होंने University of Allahabad से अपनी शिक्षा पूरी की है.

आपको बता दें कि साइकिल यात्रा में रणजीत बच्चन की साथी रहीं कुशीनगर के नेबुआ नैरंगिया के बैरवा पाट्टी में रहने वाली कालिंदी निर्मल शर्मा का नाम साइकिलिंग को लेकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

कालिंदी परिवार के साथ सिटी के कृष्णा नगर मोहल्ले में रहती हैं।

साल 2004 में रणजीत बच्चन गोरखपुर प्रेस क्लब में घूमते हुए नजर आते थे।

कालिंदी निर्मल शर्मा के साथ ही रणजीत ने सपा की शांति सद्भावना यात्रा में भी भागीदारी की थी।

शांति सद्भावना मिशन को पूरा करने के लिए 4 फरवरी 2002 को रणजीत बच्चन और कालिंदी ने साइकिल यात्रा शुरू की थी।
दोनों भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और बर्मा के बॉर्डर एरिया तक पहुंचे।
एक लाख बत्तीस हजार दो सौ पचास किमी की यात्रा तय कर भारत के 28 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की यात्रा पूरा की थी।
सात साल 10 महीने और 13 दिन तक ली उनकी साइकिल यात्रा 18 दिसंबर 2009 को एमपी इंटर कॉलेज में खत्म हुई थी।

मृत्यु

कुछ समय पहले हाल ही में 2 फरवरी 2020 को सीडीआरआई  के पास उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

पिछले साल भी जो हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे उनकी भी हत्या की गयी थी उनका नाम कमलेश तिवारी था .

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close