आज हम इस आर्टिकल में आपको रश्मिका मंदाना की जीवनी – Rashmika Mandanna Biography Hindi के बारे में बताएंगे।
रश्मिका मंदाना की जीवनी – Rashmika Mandanna Biography Hindi
Rashmika Mandanna एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य तौर से साउथ की एक जानी मानी अभिनेत्री है
रश्मिका ने बहुत ही कम समय में टालीवुड में 100 करोड़ क्लब एंट्री लेने वाली अभिनेत्री बनी रश्मिका जो की मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मो में काम करती है.
रश्मिका दक्षिण भारत की एक सफल अभिनेत्री साबित हुई है इनकी फिल्म
बहुत कम समय में 100 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है.
संक्षिप्त विवरण
नाम | रश्मिका मंदाना |
अन्य नाम | रश्मिका मंदाना |
जन्म | 5 अप्रैल 1996 |
जन्म स्थान | विराजपेट ,कर्नाटक ,भारत |
पिता का नाम | मदन मंदाना |
माता का नाम | सुमन मंदाना |
बहन का नाम | शिमान मंदाना |
स्कूल का नाम | कुर्ग पब्लिक स्कूल |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जन्म और परिवार – रश्मिका मंदाना की जीवनी
रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के एक कस्बे विराजपेट में एक कोडवा भाषी परिवार में सुमन और मदन मंदाना के घर हुई थी इनकी एक बहन भी है जिनका नाम शिमान मंदाना है ।
शिक्षा
रश्मिका ने अपनी स्कुलिग़ कुर्ग पब्लिक स्कूल से की है इन्होने अपनी स्नातक की पढ़ाई समय: कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कोमसे की पढ़ाई करी इसके साथ – साथ इन्होने मॉडलिंग भी शुरु कर दी और कुछ विज्ञापनो में भी नजर आयी है.
R Nait की जीवनी – R Nait Biography Hindi
करियर
रश्मिका ने बहुत ही कम समय में टालीवुड में 100 करोड़ क्लब एंट्री लेने वाली अभिनेत्री है साल 2018 में रश्मिका ने तेलुगु फिल्मे चालों के साथ तेलुगु सिनेमा की दुनिया में अपना डब्बू किया था।जिसके बाद उसी साल तेलुगु फिल्म गीता गोविन्दम में भी रश्मिका ने अपनी एक्टिग की इस फिल्म ने तेलुगु सिनेमा में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली फिल्म का इतिहास रचा और इसी फिल्म ने रश्मिका को एक बड़ी पहचान भी दिलाई ।
2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पाटी के साथ इन्होने दक्षिण सिनेमा में कदम रखा और 2018 में रिलीज हुई अब रश्मिका दक्षिण सिनेमा में एक जाना – माना बन चुकी है। बहुत जल्द बॉलीवुड में रश्मिका फिल्म मिशन मजू से अपनी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।इस सभी फिल्म के बाद रश्मिका ने तेलुगु फिल्म देवदास में अभिनय किया और खुद को तेलुगु सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। रश्मिका ने 2020 में अपनी पहली तमिल फिल्म सुल्तान में अभिनय किया ।
पुरस्कार – रश्मिका मंदाना की जीवनी
- साल 2014 में क्लीन एड क्लियर फ्रेश फेस प्रतियोगिता जीती।
- 2017 में साउथ इंडीयन इंटरनेशनल अवार्ड।
- जी कन्नडा हेमान्य कन्नड़ अवार्ड ।
- श्री कला सुधा तेलुगु मूवी अवार्ड् में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ।
- जी सिने फेवरेट एक्ट्रेस अवार्ड ।
- फिल्म फेयर अवार्ड साउथ में आलोचकों की केटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस अवोर्ड ।
- भिनवूड्स गोल्ड मेंडल ।
इसे भी पढ़े – यश की जीवनी – Yash Biography In Hindi