Biography Hindi

रवि शंकर की जीवनी – Ravi Shankar Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको रवि शंकर की जीवनी – Ravi Shankar Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

रवि शंकर की जीवनी – Ravi Shankar Biography Hindi

रवि शंकर की जीवनी

इस सदी के महान् संगीतज्ञों में गिने जाने वाले रवि शंकर विश्व में भारतीय शास्त्रीय संगीत की उत्कृष्टता के सबसे बड़े उदघोषक रहे थे. उनका और सितार का सम्बन्ध बहुत ही गहरा था.

जन्म

7 अप्रैल 1920 ई. को वाराणसी के मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर का जन्म हुआ। उनका पूरा नाम  पंडित रवीन्द्र शंकर चौधरी था. उनके पिता का नाम श्याम शंकर था. उन्होंने सितार वादन के दौरान अलाउद्दीन खान की बेटी अन्नपूर्णा देवी से विवाह किया. उनके 3 सन्तान शुभेन्द्र शंकर, नोराह जोन्स और अनुष्का शंकर थी.

शिक्षा

उनकी युवावस्था बड़े भाई उदयशंकर के नृत्य समूह के साथ भ्रमण में बीती, लेकिन 1938 ई. में नृत्य त्याग कर संगीतज्ञ अलाउद्दीन खान के शिष्यत्व में सितार वादन सीखना प्रारंभ किया।

सम्मान

वे ऑल इंडिया रेडियो (नई दिल्ली) संगीत निर्देशक भी रहे और उन्हें 1986 से 1992 ई. तक राज्यसभा के सदस्य होने का भी गौरव प्राप्त है।

उन्हें तीन बार ग्रेमी अवॉर्ड्स और 1999 ई. में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वीटल्स के जॉर्ज हैरीसन ने उन्हें ‘विश्व संगीत का गॉडफादर’ बताया. इसके अलावा रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, पद्म भूषण और पद्म विभूषण भी मिल चुका है।

निधन

पंडित रविशंकर का निधन 92 वर्ष की आयु में 11 दिसम्बर 2012 को सैन डिएगो, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था.

Read This अबुल फजल की जीवनी – Abu’l-Fazl ibn Mubarak Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-M924QKM7ZY
Close