आज हम इस आर्टिकल में आपको रेमो डीसूजा जीवनी – Remo D’Souza Biography Hindi के बारे में बताएंगे।
रेमो डीसूजा जीवनी – Remo D’Souza Biography Hindi
Remo D’Souza का जन्म 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बंगलौर में हुआ था।
उनके पिता का नाम गोपी नायर है जो नेवी में ऑफिसर था।
उनकी माँ का नाम माधवी यम्मा था उनका एक बड़ा भाई भी है जिसका
नाम गणेश गोपी है।
रेमो कि साडी लिजेश से हुई है उनके दो बेटे भी है जिनका नामध्रुव
और गबिरिल है. Remo D’Souza Biography Hindi
संक्षिप्त विवरण
नाम | रेमो डीसूजा |
अन्य नाम | रेमो |
जन्म | 2 अप्रैल 1972 |
जन्म स्थान | कर्नाटक के बंगलौर |
पिता का नाम | गोपी नायर |
माता का नाम | माधवी यम्मा |
पत्नी का नाम | साडी लिजेश |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
शिक्षा – रेमो डीसूजा जीवनी
पिता की नोकरी नेवी में होने के कारण उन्हें भारत के कई हिस्सों में उन्हें अपनी पढाई करने का मौका मिला था जिसमे से रेमो कि सेकंडरी कि पढाई गुजरात के जामनगर में पूरी कि जिसमे वे अपने स्कूल के बहूत अच्छे खिलाडी थे और इस समय में उन्होंने कई अवार्ड अपने नाम किये थे .
रेमो डिसूजा का कामकाज
रेमो डिसूजा ने कभी भी डांस की ट्रेनिंग नही ली थी बल्कि डांस करना उन्होंने माइकल जैक्सन कि विडियो देखकर सिखा था. माइकल के मूव को देखकर ही वो खुद के स्टेप्स तैयार करते थे .
पैसे कि तंगी के चलते उन्होंने डांस कि क्लास स्टार्ट करके लोगो को डांस सिखाने लगे और शुरुआती दिनों में उसे बहुत ही मेहनत
करनी पड़ी बल्कि इन दिनों में से दो दिन उन्होंने बिना कुछ खाए पिए स्टेशन पर बिताये थे .
एक कहावत कही जाती है कि हर बुरे समय के बाद अच्छा समय भी आता है और इसी अच्छे समय के साथ ही एक छोटी सी डांस क्लास चलाने वाला रमेश यादव हर किसी कि दिल कि धड़कन पर कदम थिरकाने वाला रेमो डी सुजा बन गयाअपने मेहनत के समय रेमो कि टीम ने एक प्रोग्राम में जित हासिल करके बाजी मार ली और लोगो को अपना हुनर दिखाया और बहुत
ही वाहवाही बटोरी.
इसके बाद धीरे धीरे उनकी किस्मत चमकती गयी उन्हें पहली बार आमिर खान के साथ डांस करने का मौका मिला इस फिल्म में कुछ लोगो ने उनकी तारीफ कि जिसके बाद वो अहमद खान को असिस्ट करने लगेतक़रीबन एक साल बाद उन्होंने खुद का काम करने कि सोची जिसमे उसने सोनू निगम कि अल्बम दीवाना को कोरियोग्राफ किया और वो अल्बम हिट हो गया.
टर्निंग पॉइंट
फिर रेमो ने कई बड़े बड़े निर्देशकों के साथ काम किया जिसमे से कांटे फिल्म का आइटम सोंग
उनके करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और लोगो ने रेमो कि काबिलियत को पहचाना .
इसी के साथ ही रेमो कि परसिद्धि बढती गयी और उन्हें अलग अलग फिल्मो और गानों में बतौर कोरियोग्रफर काम करने का मौका मिला फिर उसने अपनी किस्मत फिल्म में आजमाने कि सोची और पहली फिल्म फालतू में काम करने का मौका मिला जिसके साथ
वो फ़िल्मी दुनिया का सितारा बन गया
2013 में उन्होंने अपनी फिल्म एबीसीडी में काम किया और बहूत नाम कमाया जिस का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया था और कोरियोग्रफर भी खुद ही थे , इसके बाद उनकी सराहना कि गयी जिसको देखते हुई साल 2015 में अपनी पहली फिल्म एबीसीडी 2
लेकर आए फिल्म मे वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और पर्भुदेवामुख्या भूमिका में नजर आये थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई कि थी और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी साथ ही इस साल कि सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म का नाम
भी मिला था
मशहूर फिल्म निर्देशक रेमो बड़े परदे के जितने बड़े कोरियोग्रफर है उतने बड़े ही छोटे परदे के
जज है उन्होंने अपने टीवी करियर कि शुरुआत जी टी वी के मशहूर शो डांस इंडिया डांस से की.
जया प्रदा की जीवनी – Jaya Prada Biography Hindi
पुरस्कार – रेमो डीसूजा जीवनी
रेमो डिसूजा को अपने बहूत ही अच्छे काम करने के तरीके के कारण बहुत से पुरष्कार मिले है
जिनमे से IIFA Awards , जी सिने अवार्ड और स्टार डस्ट अवार्ड मुख्य थे .
इसे भी पढ़े – अर्जुन कपूर की जीवनी – Arjun Kapoor Biography Hindi