रितु नंदा इंश्योरेंस सर्विसेस’ (RNIS) की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं। नंदा शुरू में एक घरेलू उपकरण विनिर्माण व्यवसाय निकिताशा का प्रबंधन कर रहा थ। रितु नंदा ने एक ही दिन में करीब 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई थी। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको रितु नंदा की जीवनी – Ritu Nanda Biography Hindi के बारे में बताएगे।
रितु नंदा की जीवनी – Ritu Nanda Biography Hindi
जन्म
रितु नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 को बंबई में हुआ था। रितु नंदा के पिता का नाम राज कपूर तथा उनकी माता का नाम कृष्णा था। उनके भाइयों के नाम रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर तथा उनकी एक बहन है जिसका नाम रीमा जैन है। रितु नंदा ने उद्योगपति राजन नंदा से शादी की। उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम एक बेटा निखिल नंदा और एक बेटी नताशा नंदा। उनके बेटे की शादी श्वेता बच्चन नंदा के साथ हुआ। श्वेता मशहूरअभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी है।
करियर
रितु नंदा इंश्योरेंस सर्विसेस’ (RNIS) की चेयरवुमन और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर थीं. वह भारतीय जीवन बीमा निगम की और से ब्रांड और बेस्ट इंश्योरेंस एडवाइजर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुकी थीं. खास यह कि रितु नंदा ने एक ही दिन में करीब 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई थी.
मृत्यु
रितु नंदा की आज यानि 14 जनवरी 2020 को दिल्ली मृत्यु हो गई। वे काफी समय से वे कैंसर से पीड़ित थीं