जीवनी हिंदी

सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी – Vallabhbhai Patel Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी – Vallabhbhai Patel Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी – Vallabhbhai Patel Biography Hindi

 

वल्लभभाई पटेल  दुनिया भर में भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष  के नाम से जाने जाते थे

भारत की आजादी के बाद में उनको प्रथम गृह मंत्री चुना गया और उसके साथ साथ उन को उप प्रधानमंत्री के पद पर भी आसीन किया गय

 

 

 

जन्म

वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875  में गुजरात के नडियाद के एक कृषक परिवार में हुआ था

उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल और माता का नाम लाडबा देवी था

सरदार वल्लभ पटेल अपने परिवार में सबसे छोटे सदस्य थे

इनसे पहले इनके तीन भाई सोमाभाई, नरसीभाई और विट्ठलभाई जो सरदार वल्लभ भाई पटेल से बड़े थे.

वल्लभ भाई पटेल का विवाह झावेर्बा पटेल के साथ हुआ था जिनसे उन्हें मनिबेन पटेल और दह्याभाई पटेल दो संतान हुई.

शिक्षा – सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी

वल्लभ भाई पटेल ने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की थी और वापस अहमदाबाद आकर वकालत करने लगे थे.

योगदान

सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राजनीतिक एकीकरण में अपने काफी भूमिका निभाई थी जिसके कारण उन्हें भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष भी कहा जाने लगा. बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व करने के कारण और उसकी सफलता की वजह से वहां की महिलाओं ने उन को सरदार की उपाधि भी प्रदान की जिसकी वजह से वह सरदार वल्लभ भाई पटेल कहलाने लगे.

सम्मान

निधन – सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी

वल्लभ भाई पटेल का निधन 15 दिसंबर 1950 में हुआ था.

इसे भी पढ़े – Arnold Schwarzenegger की जीवनी – Arnold Schwarzenegger Biography Hindi

Exit mobile version