जीवनी हिंदी

शाहरुख़ ख़ान की जीवनी – Shahrukh Khan Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको शाहरुख़ ख़ान की जीवनी – Shahrukh Khan Biography Hindi के बारे में बताएगे।

शाहरुख़ ख़ान की जीवनी – Shahrukh Khan Biography Hindi

शाहरुख़ ख़ान की जीवनी

Shahrukh Khan भारतीय फिल्म अभिनेता है।

अब तक उन्होने 80 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में कम कर चुके किंग खान
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ख़ान आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करा चुके है।

फौजी, सर्कस जैसे मशहूर टीवी धारावाहिकों से एक्टिंग की शुरुआत की।

उन्हे 1992 में दीवाना पहली फिल्म थी।

डर, बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगें, कुछ कुछ होता है उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में रही।

भारत के प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक हैं जो कि फोर्ब्‍स इंडिया की 100 सेलिब्रिटीज की लिस्‍ट में 2012 और
2013 में शीर्ष स्‍थान पर रहे हैं।

जन्म

शाहरूख खान का जन्‍म 2 नवंबर 1965 को दिल्‍ली, भारत में हुआ था।

उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्‍मद खान है। उनके पिता पेशावर, पाकिस्‍तान से थे।

उनकी माता का नाम लतीफ फातिमा है

उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारूख है और वे भी शाहरूख के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

शाहरूख ने एक बार ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पिता पठानी और मां हैदराबादी हैं।

शाहरूख ने गौरी से शादी की है जो हिन्‍दू-पंजाबी परिवार से आती हैं।

उनके 3 बच्‍चे हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम।

इसके अलावा उन्‍हें लोग प्‍यार से ‘बॉलीवुड का बादशाह’, ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’, ‘किंग खान’ भी कहते हैं।

शिक्षा – शाहरुख़ ख़ान की जीवनी

शाहरूख खान की प्रारम्भिक शिक्षा सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी।

उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया लेकिन उनका ज्‍यादातर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे।इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से जनसंचार में स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।

हाइट और वजन

करियर

शाहरूख के करियर की शुरूआत टेलीविजन से हुई थी।

दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्‍स से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई।

उन्हे 1992 में दीवाना पहली फिल्म थी। जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था। उस समय यह फिल्‍म सुपरहिट हुई और इसी फिल्‍म ने शाहरूख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया।इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।

Read This -> ऐश्वर्या राय की जीवनी – Aishwarya Rai Biography Hindi

फिल्में

दीवानाचमत्कारदिल आशना हैराजू बन गया जेंटलमैन
माया मेमसाबपहला नशाकिंग अंकलबाज़ीगर
डरकभी हाँ कभी नाअंजाम करन अर्जुन
जमाना दीवानागुड्डूओह डार्लिंग ! ये है इंडियादिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
रामजानेत्रिमूर्तिइंग्लिश बाबू देसी मेमचाहत
आर्मीदुश्मन दुनिया कागुदगुदीकोयला शंकर
यस बॉसपरदेसदिल तो पागल हैडुप्लीकेट
अचानकदिल सेकुछ कुछ होता हैबादशाह
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानीहे रामजोशहर दिल जो प्यार करेगा
मोहब्बतेंगज गामिनीवन टू का फोरअशोका
कभी खुशी कभी ग़महम तुम्हारे हैं सनमदेवदासशक्ति:द पावर
साथियाचलते चलतेकल हो ना होये लम्हें जुदाई के
मैं हूँ नावीर-ज़ारास्वदेशकुछ मीठा हो जाए
कालसिलसिलेंपहेलीअलग
कभी अलविदा ना कहनाडॉनआई सी यू चक दे! इंडिया
हे बेबीओम शान्ति ओमशौर्यक्रेज़ी 4
भूतनाथकिस्मत कनेक्शनरब ने बना दी जोडीलक बाय चांस
बिल्लू दूल्हा मिल गयामाइ नेम इज़ ख़ानशाहरुख बोला “खूबसूरत है तू”
आलवेज़ कभी कभीलव ब्रेकअप्स ज़िंदगीरा.वनडॉन 2
जब तक है जानबॉम्बे टॉकीज़चेन्नई एक्सप्रेसभूतनाथ रिटर्न्स
हैप्पी न्यू ईयरदिलवालेफैनतूतक तूतक तूतिया
ऐ दिल है मुश्किलडियर ज़िन्दगीरईसगोगो पाशा
जब हैरी मेट सेजल द गृहप्रवेश पूजा

आने वाली फिल्में

विवाद – शाहरुख़ ख़ान की जीवनी

पुरस्कार

80 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में कम कर चुके किंग खान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ख़ान आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करा चुके है। उन्हे दिये गए पुरस्कार –

राजकीय पुरस्कार

अन्य पुरस्कार

अन्य जानकारी – शाहरुख़ ख़ान की जीवनी

इसे भी पढ़े – 2 नवंबर का इतिहास – 2 November in History Hindi

Exit mobile version