Biography Hindi

शिवजोत की जीवनी – Shivjot Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको शिवजोत की जीवनी – Shivjot Biography Hindi के बारे में बताएगे।

शिवजोत की जीवनी – Shivjot Biography Hindi

शिवजोत की जीवनी
शिवजोत की जीवनी

Shivjot का जन्म हनुमानगढ़, राजस्थान में एक मध्यमवर्गीय सिख परिवार में हुआ था.

शिवजोत एक भारतीय गीतकार, गायक, संगीत संगीतकार है.

उन्होंने अपना पहला लाइव गायन प्रदर्शन तब दिया जब वे तीसरी कक्षा में पढाई करते थे.

2008 में वह बेहतर अवसरों के लिए पंजाब चले गए थे.

वह अपने कॉलेज के वार्षिक और युवा उत्सवों में गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे.

जन्म

शिवजोत का जन्म 21 अगस्त 1993 को हनुमानगढ़, राजस्थान में हुआ था.

शिक्षा – शिवजोत की जीवनी

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान में ही पूरी की,

उसके बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई मोहाली पंजाब में स्थित चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेज से पूरी की थी.

संतोष यादव की जीवनी – Santosh Yadav Biography Hindi

करियर

हमें नहीं लगता की आज कोई भी ऐसा व्यक्ति है जिन्होंने पंजाबी सिंगर और शिवजोत के बारे में न सुना हो क्योंकि आज के youth के बीच शिवजोत एक सितारा बन चुके है और इनके द्वारा गाए गए गाने लोगो के द्वारा इतने पसंद किये जा रहे है. की सबकी जुबान पर उन्ही के गाने है चाहे शादी हो या कोई त्यौहार सभी इन्ही के गाने गाते है.

शिवजोत नें अपने करियर में सबसे पहला गाना (2017) में गाया जिसका नाम है (Palazzo) इस गाने के बाद शिवजोत फेमस हो गए और एक के बाद एक गाने लोगो के सामने पेश किये. जिसके बाद शिवजोत को दोबारा पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. उनका करियर आगे बढ़ता गया और आशा है कि यह सितारा यु ही चमकता रहेगा.

परिवार

शिवजोत नें किसी भी सोशल साइट पर अपने परिवार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है.

लेकिन इतना जरूर पता है कि शिवजोत के माता-पिता दोनों हीगवर्नमेंट जॉब करते है.

इस कारण शिवजोत की आर्थिक स्थिति शुरू से ही बहुत अच्छी रही है और उनके माता–पिता नें उनका हर काम में बहुत साथ दिया है. शिवजोत नें अपनें एक इंटरव्यू में बताया भी है कि आज वे जो कुछ भी है अपने माता-पिता के सहयोग की वजह से ही है.

शिवजोत नें अपने जीवन में ज्यादा मुश्किले नहीं देखी है लेकिन इन्होने आज अपनी मेहनत और परिवार के सहयोग से इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है.

गानें – शिवजोत की जीवनी

इनके गानें बहुत ही पसंद कियें जाते है इनके गानें है- Taur Tappa ये गाना शिवजोत के साथ गुरलेज अखतर के साथ है. Taur Tappa,  Chota Number, Jatt Manniya, Palazzo, Panjaben, Beautiful, Walliyan, Viah Ch Gaah, Pegg Day, Teri Meri Tutju, Gutt Te Naa, Fanaa, Affair, Top Notch, Moti Moti Ankh ये गाना बहुत ही फेमस हुआ  On Hunt, Eye Candy. आदि गाने है.

इसे भी पढ़े –  कर्पूरी ठाकुर की जीवनी – Karpoori Thakur Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close