Biography Hindi

श्यामाचरण शुक्ल की जीवनी – Shyama Charan Shukla Biography Hindi

राज्य के वरिष्ठतम राजनीतिज्ञ श्री श्यामाचरण शुक्ल ( Shyama Charan Shukla ) ने अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से शुरू किया। उन्हें तत्कालीन मध्य प्रदेश की राजनीति में प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहने का गौरव प्राप्त है।

Shyama Charan Shukla रायपुर जिला कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी तक सदा ही महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं।

दैनिक महाकौशल के संपादक श्री शुक्ल ने 1962 में राज्य विधानसभा में प्रवेश किया और निरंतर निर्वाचित होते रहे।

उन्हें वर्ष 1969-72, 1975-77 तथा वर्ष 1989-90 में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का गौरव मिला  1990 में वह राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे और अब छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति में सक्रिय है।

तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपकोShyama Charan Shukla Biography Hindi के बारे में बताएगे ।

श्यामाचरण शुक्ल की जीवनी – Shyama Charan Shukla Biography Hindi

Shyama Charan Shukla Biography Hindi
Shyama Charan Shukla Biography Hindi

जन्म

Shyama Charan Shukla के पिता का नाम रवि शंकर शुक्ला था।

श्याम चरण शुक्ल  मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। लेकिन अपना कार्यकाल एक बार भी पूरा नहीं कर सके।

शिक्षा

श्याम चरण शुक्ल ने बीएचयू से बीटेक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद श्याम चरण शुक्ल ने पिता की तरह वकालत की फिर वे राजनीति मे आए ।

 करियर

श्याम चरण शुक्ल  रायपुर जिला कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी तक सदा ही महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं।

दैनिक महाकौशल के संपादक श्री शुक्ल ने 1962 में राज्य विधानसभा में प्रवेश किया और निरंतर निर्वाचित होते रहे।

उन्हें वर्ष 1969-72और 1975-77 तथा वर्ष 1989-90 में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का गौरव प्राप्त किया है ।

1990 में वह राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे और इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य किया ।

1969 से 1990 के बीच तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले श्यामाचरण शुक्ल सरल, सहज व राजनीतिक रूप से कम चालबाजी करने वाले मुख्यमंत्री रहे।

वे धैर्यवान और चीजों को गहराई से समझने वाला व्यक्तित्व रखते थे। मगर जैसा कि इंसान विपरीत परिस्थितियों में अपना धैर्य खो बैठता है, शुक्ल के साथ भी वैसा ही हुआ।

1970-71 के दौरान जब शुक्ल मुख्यमंत्री थे। उनसे पहले मुख्यमंत्री रह चुके द्वारका प्रसाद मिश्र लगातार शुक्ल के खिलाफ माहौल बनाते रहते।

चूंकि मिश्र का सीधा संपर्क दिल्ली में कांग्रेस की धुरी इंदिरा गांधी से था, इसलिए उनकी कोशिश शुक्ल को हटाने की रहती थी।

श्रीमती इंदिरा गांधी के लोग लगातार शुक्ल को अस्थिर करने की कोशिश में लगे रहते। शुक्ल की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही थी और इसका लाभ उठाकर कई तांत्रिक उनके आस-पास घूमने लगे।

वे भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में डूबे रहते और तांत्रिकों के कहे अनुसार कुछ न कुछ करते रहते।

उन्हीं दिनों शिमला में हुए कांग्रेस के सम्मेलन में शुक्ल के खिलाफ पर्चे बांटे गए और कुछ दिन बाद उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद में शुक्ल पर दबाव बहुत बढ़ गया था।

इस बीच इंदिरा गांधी ने भी शुक्ल को हालात से अपने स्तर पर ही निपट लेने की सलाह दी। इससे शुक्ल बहुमत के बावजूद अकेले पड़ गए।

आखिरकार 27 जनवरी 1971 की सुबह-सुबह उन्होंने अपने नाई और पीए दोनों को बुलवाया।

नाई उनकी दाढ़ी बनाता रहा और वे पीए को बोलकर इस्तीफा लिखवाने लगे।

मृत्यु

Shyama Charan Shukla की 14 फरवरी 2007 में उनकी मृत्यु हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close