जीवनी हिंदी

सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी – Sidharth Shukla Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी – Sidharth Shukla Biography Hindi के बारे में बताएगे।

सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी – Sidharth Shukla Biography Hindi

सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

(English – Sidharth Shukla)सिद्धार्थ शुक्ला भारतीय अभिनेता, होस्ट और मॉडल थे , जो हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में दिखाई दिए।

वे बिग बॉस सीजन 13 के विनर रह चुके हैं।

उन्होंने दिसंबर 2005 में एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 अन्य प्रतिभागियों को हराकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीता।

उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।

 

संक्षिप्त विवरण

नामसिद्धार्थ शुक्ला
पूरा नाम, अन्य नाम
सिड, सिद
जन्म12 दिसंबर 1980
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
पिता का नामअशोक शुक्ला
माता  का नामरीता शुक्ला
राष्ट्रीयता भारतीय
मृत्यु
2 सितंबर 2021
मृत्यु स्थान

जन्म – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ।

इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला एवं माता का नाम रीता शुक्ला है।

इनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं। परिवार में इनकी दो बड़ी बहनें भी है।

मुख्य रूप से इनका परिवार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यह आप ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

शिक्षा

सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा सेवियर हाई स्कूल फोर्ट से हुई। इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है।

सिद्धार्थ एक्टिंग में आने से पहले इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग में ज्यादा स्कोप होने के कारण उन्होंने इस फील्ड को चुना।

करियर

सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी इंडस्ट्री में कदम 2008 में रखा था। इन्होंने टेलीविजन के शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” अपना टेलीविजन करियर शुरू किया।

इसके बाद इन्होंने जाने पहचाने सीरियल “ये अजनबी और लव यू जिंदगी” इन दो टेलीविजन सीरियल में काम किया। 2012 में सिद्धार्थ ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल “बालिका वधू” में शिवराज शेखर का एक अहम किरदार निभाया और यहीं से इन्हें टेलीविजन जगत में ख्याति प्राप्त होने लगी।

सन 2013 में सिद्धार्थ ने “झलक दिखला जा” में भी अपने जलवे दिखाए। इसके अलावा सिद्धार्थ ने “पवित्र रिश्ता” मे भी गेस्ट का रोल अदा किया।

उन्होने करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा के लिए “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” मूवी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।

इस मूवी में सिद्धार्थ के काम को काफी सराहना मिली। इसके अलावा अन्य दो फिल्मों के लिए भी सिद्धार्थ ने धर्मा प्रॉडक्शन के साथ डील साइन की है।

सीरियल – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

पुरस्कार

विवाद

मृत्यु – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु  2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के कारण हुई।

इसे भी पढ़े – 20 अगस्त का इतिहास – 20 August History Hindi

Exit mobile version