शुभदीप सिंह सिद्धू एक बहुत ही जाने माने सिंगर थे, इनको सिद्धू मूसे वाला के नाम से जाना जाता है लेकिन इनका नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. इनकी माँ का नाम चरण कौर है और पिता का नाम बलकौर सिंह जी है. इनकी शादी होनी वाली थी इनकी होने वाली पत्नी का नाम अमनदीप कौर था. परन्तु शादी से पहले ही इनका कत्ल 29 मई 2022 को कर दिया गया था. Sidhu Moose Waala Biography in Hindi

संक्षिप्त विवरण
नाम | शुभदीप सिंह सिद्धू |
अन्य नाम | सिद्धू मूसे |
जन्म | 11 जून 1993 पंजाब के मूसा गांव में |
जन्म स्थान | पंजाब के मूसा गांव |
पिता का नाम | बलकौर सिंह जी |
माता का नाम | चरण कौर जी |
पत्नी का नाम | पत्नी का नाम अमनदीप कौर (होने वाली) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जन्म और परिवार
इनका जन्म 11 जून 1993 पंजाब के मूसा गांव में हुआ था. इनकी माँ इनकी माँ का नाम चरण कौर है और पिता का नाम बलकौर सिंह जी है. इनकी शादी होनी वाली थी इनकी होने वाली पत्नी का नाम अमनदीप कौर था. परन्तु शादी से पहले ही इनका कत्ल 29 मई 2022 को कर दिया गया था. ये किसी काम से घर से बहार अपने दो दोस्तों के जा रहे थे तभी पीछे से एक गाडी आई और in पर फाइरिंग करने लगे जिसमे इनको 5,6 गोली लगी जिनमें से एक इनके माथे पर लगी उसी समय इनकी मौत हो गई थी. जिस दिन शुभदीप सिंह सिद्धू की मौत हुई उस दिन नई पीढ़ी बहुत ही दुखी हुई. सिद्धू मूसे वाला की हत्या का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ ने लिया है. इनके साथ इनका एक और दोस्त है जो कनाडा में छुपा हुआ इसकी सुचना उसने खुद सोशल मीडिया पर दी. इन्होनें कहा कि उसने शुभदीप सिंह सिद्धू का मडर करवाया है. शुभदीप सिंह सिद्धू अपनी माता पिता की अकेली संतान थी. इनकी मृत्यु हुई उस समय शुभदीप सिंह सिद्धू केवल 29 साल के थे.
शिक्षा
शुभदीप सिंह सिद्धू शुरुआत की शिक्षा गाँव के ही एक स्कूल में हुई. उसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. और आगे की पढ़ाई इन्होनें गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना, पंजाब की. इनको हथियारों का बहुत शोक था. ये अपने हर एक गाने में बंदूक रखते थे. सिद्धू मूसे वाला पंजाबी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो कि नई पीढ़ी में एक जाना माना नाम है.
फिल्में
शुभदीप सिंह सिद्धू की फ़िल्म है Moosa Jatt, डाकुआन दा मुंडा, Yes I’m Student थी.
एल्बम
जी वैगन “इस्सा जट्ट”, “टोचन”, “सेल्फमेड”, “फेमस” और “वार्निंग शॉट्स”, 295, goat, , idag, G shit, power, calaboose, saam beef इनका सबसे अच्छा सांग है. ओल्ड स्कूल, el chapo, homicide, so high है.इनके गाने नई पीढ़ी को बहुत पसंद आते है.