स्टीव जॉब्स की जीवनी : एप्पल कके सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
उनका नाम महान आविष्कारकों में लिया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको आपको स्टीव जॉब्स की जीवनी – Steve Jobs Biography Hindi बताने जा रहे है.
स्टीव जॉब्स की जीवनी – Steve Jobs Biography Hindi
जन्म
स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 में सैन फ्रान्सिको कैलिफोर्निया में हुआ था. स्टीव जॉब्स को उनके माता पिता द्वारा गोद लिया गया था और उस समय उनके माता पिता की शादी नही हुई थी. स्टीव जॉब्स को रेन्होल्ड जॉब्स और क्लारा जॉब्स ने जॉब लिया था.
शिक्षा
जॉब की शिक्षा मोंटा लोमा प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई और उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए कूपर्टीनो जूनियर हाई और होमस्टेड हाई स्कूल में दाखिला लिया था.
उसके बाद में 1972 में उन्होंने स्नातक के लिए रीड कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन फीस ज्यादा होने की वजह से उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा.
व्यवसाय
सन 1976 में स्टीव जॉब्स और वोजनियाक ने मिलकर काम करने का मन बनाया और एप्पल कंप्यूटर कंपनी के नाम से एक व्यवसाय का गठन कर सर्किट बोर्ड बेंचने लगे. उसके बाद उन्होंने मिलकर मेकिनटोश 1 कंप्यूटर का आविष्कार किया.
पुरस्कार
वर्ष | पुरस्कार और सम्मान |
1985 | National Medal of Technology (with Steve Wozniak) |
1987 | Jefferson Award for Public Service |
1989 | “Entrepreneur of the Decade” by Inc. Magazine |
2007 | Steve Jobs being named as the “most powerful person |
2012 | Grammy Trustees Award |
2013 | A legend of Disney |
निधन
कैंसर की बीमारी की वजह से उनका निधन 5 अक्टूबर 2011 को 3 बजे जे आसपास घर पर ही हुआ था.