Biography Hindi

सुष्मिता सेन की जीवनी – Sushmita Sen Biography Hindi

सुष्मिता सेन हिंदी फिल्मों की एक अभिनेत्री है, उन्होंने 1994 में ‘मिस इंडिया’ और ‘विश्व सुंदरी’ का खिताब जीता था। मिस इंडिया स्पर्धा में इन्होंने ऐश्वर्या राय को हराया था। सुष्मिता सेन भारत की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ है। तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में सुष्मिता सेन की जीवनी – Sushmita Sen Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

सुष्मिता सेन की जीवनी – Sushmita Sen Biography Hindi

सुष्मिता सेन की जीवनी

जन्म

सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम सुबीर सेन और उनकी मां का नाम सुभा सेन है सुष्मिता सेन के पिता से वायु सेना के सेवानिर्वित विंग कमांडर और उनकी माता ज्वेलरी डिज़ाइनर है।  सुष्मिता सेन ने एक बच्ची को गोद लिया और उसे रिनी नाम दिया, जिसकी परवरिश वह माँ बनकर कर रही हैं। सुष्मिता सेन की ऊंचाई  5 फीट 9 इंच है। सुष्मिता सेन की पहली पहचान 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीतने पर मिली। ख़ास बात यह थी कि इस खिताब के लिए उनकी टक्कर ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी, जिनको पछाड़ते हुए सुष्मिता ने ख़ूबसूरती का ताज धारण किया। इस खिताब के बाद सुष्मिता ने ‘मिस यूनिवर्स’ का विश्व खिताब जीतकर अपना नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। उसी साल ऐश्वर्या राय ने ‘मिस व‌र्ल्ड’ का खिताब जीता।

शिक्षा

उन्होंने नई दिल्ली में वायुसेना गोल्डन जयंती संस्थान और सिकंदराबाद में सेंट एन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है

करियर

सुष्मिता सेन का  करियर 1997 महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने अपने चरित्र को जिया। लेकिन इस फिल्म को सफलता नहीं मिल पाई । उनकी फिल्म दूसरी ‘जोर’ भी नहीं चली। उनको पहली सफलता ‘सिर्फ तुम’ फिल्म के दिलबर- दिलबर गाने में मिली, जिसमें उनकी अदाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया। डेविड धवन की फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर 2 का रोल किया था और उनकी फिल्म और यह उनकी पहली हिट फिल्म साबित हुई। उनकी फिल्मों में आँखें, मैं हूं ना, बेवफा, मैंने प्यार क्यों किया,जैसी कई फिल्म के नाम शामिल है।  2000 में वह फिल्म आंखें में अर्जुन रामपाल के अपोजिट नजर आयीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन, आदित्य पंचोली, परेश रावल आदि भी दिखाई दिए, इसके बाद सुष्मिता शाहरुख़ खान के अपोजिट फिल्म मै हूं ना में एक अध्यापक की भूमिका में नजर आयीं। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद सुष्मिता ने कई अन्य फिल्मों में काम किया जो बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के मामले में कामयाब रही।

फिल्में

  • दस्तक
  • ज़ोर
  • सिर्फ तुम
  • बीवी नंबर वन
  • हिंदुस्तान की कसम
  • आगाज
  • बस इतना सा ख्वाब है
  • क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
  • फिलहाल
  • तुमको न भूल पाएंगे
  • आंखें
  • लीला
  • समय
  • पैसा वसूल
  • मैं हूं न
  • वास्तुशात्र
  • बेवफा
  • मैं ऐसा ही हूं
  • मैंने प्यार क्यों किया
  • चिंगारी
  • राम गोपाल वर्मा की आग
  • डू नॉट डिस्टर्ब
  • दूल्हा मिल गया
  • नो प्रॉब्लम

मॉडलिंग कैरियर

फेमिना मिस इंडिया

1994 में, किशोरी के रूप में, सुष्मिता ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने मिस यूनिवर्स 1994 प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ का शीर्षक जीता।

मिस यूनीवर्स

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में, सुष्मिता शुरू में तीसरे स्थान पर रही। सुष्मिता बाद के राउंड में दूसरे, पांचवें और तीसरे स्थान पर रही और आखिर में मिस यूनिवर्स 1994 का खिताब और ताज जीता। वह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थी।

मिस यूनिवर्स 2016

पेजेंट जीतने के 23 साल बाद 65 वें मिस यूनिवर्स 2016 सौंदर्य पृष्ठ के जजो में से वो एक थी। पेजेंट 30 जनवरी, 2017 को फिलीपींस के मेट्रो मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरेना, पासय में हुआ था।

 पुरस्कार

  • वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया व मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता ।
  • उन्हें राजीव गांधी पुरस्कार, आईआईएफए (IIFA) पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स और तीन ज़ी सिने इत्यादि विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।
  • 1994 में मिस इण्डिया का ख़िताब

फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार

  • 2000 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार – बीवी नं. 1

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार

  • 2000 – आई आई एफ ए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार – बीवी नं. 1

स्क्रीन वीकली पुरस्कार

  • 2000 – स्क्रीन वीकली सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार – बीवी नं. 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close