Biography Hindi

सैयद अहमद की जीवनी – Syed Ahmed Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको सैयद अहमद की जीवनी – Syed Ahmed Biography Hindi  के बारे में बताएगे।

सैयद अहमद की जीवनी – Syed Ahmed Biography Hindi 

सैयद अहमद की जीवनी

 

 

सैयद अहमद एक राजनेता, लेखक और कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य थे।

उन्होने 16 मई 2015 को मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल के रूप में शपथ लिया था।

जन्म

सैयद अहमद  का जन्म 6 मार्च 1945 को हुआ था।

उनकी पत्नी का नाम सैयद हसन तारा है।

शिक्षा

उन्होंने इंग्लिश तथा हिंदी में स्नातकोतर डिग्री हासिल की थी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने उर्दू में डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की।

करियर

  • सैयद अहमद झारखण्ड के आठवें राज्यपाल के रूप में 4 सितंबर 2011 से 15 मई 2015 तक कार्यरत रहे।
  • अहमद वर्ष 1977 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तथा महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पांच बार (वर्ष 1980,1985,1990,1999 एवं 2004) मुंबई के नागपाड़ा सीट से निर्वाचित हुए।
  • उन्होंने 16 मई 2015 को मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल के रूप में शपथ लिया था। अपने चार माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने मणिपुर विधानसभा द्वारा पारित किया गये ‘मणिपुर किरायेदार, आगंतुक और प्रवासी श्रमिक विधेयक, 2015’ के लिए अपनी सहमति देने से इनकार किया था।

Read This -> सर सैयद अहमद खां की जीवनी – Syed Ahmad Khan Biography Hindi

पुस्तक

पुस्तक ‘पगडंडी से शहर की राह तक’ इनकी अपनी लिखी जीवनी है।

मृत्यु

27 सितंबर 2015 को सैयद अहमद को मुंबई के लीलावती अस्पताल में कैंसर की बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़े – मिर्जा गालिब की जीवनी – Mirza Ghalib Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close