Biography Hindi

तब्बू की जीवनी – Tabu Biography Hindi

तब्बू एक मशहुर अभिनेत्री है इनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है उन्होंने हिंदी फ़िल्मों के अलवा अंग्रेज़ी, तेलुगु, तमिल, मराठी और आदि फिल्मो में भी काम किया है तब्बू को उनकी बेहतरीन और दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है उन्हें दो बार राष्ट्रीय और छह बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. Tabu Biography Hindi

वो भारत कि जाने माने अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है वे मिडिया से दुरी बनाकर ही रखती है अपने निजी जीवन के बारे में किसी को नही बताती है.

Tabu Biography Hindi
Tabu Biography Hindi

संक्षिप्त विवरण

नाम तब्बू
पूरा नामतबस्सुम फातिमा हाशमी
जन्म 4 नवंबर 1971
जन्म स्थानहैदराबाद, तेलंगाना,  भारत
पिता का नाम जमाल हाश्मी
माता का नामरिजवाना
राष्ट्रीयताभारतीय
 बहन का नामफराह नाज

जन्म ;-

अभिनेत्री तब्बू उफ़ तबस्सुम फातिमा हासमी का जन्म 4 नवंबर 1971 को हुआ था. इनके पिता का नाम जमाल हाश्मी एव माँ रिजवाना के परिवार में इनका जन्म हुआ था. तब्बू की एक छोटी बहन भी है तब्बू जब छोटी थी तब उनके माता पिता का तलाक हो गया था जब उनके पिता ने उनकी माँ को छोड़ दिया था तब से अपने पिता से नफरत करती है और उनके लिए उनकी माँ ही उनकी पिता है तब्बू का जन्म हैदराबाद, तेलंगाना,भारत में हुआ है.

मनोज मुकुंद नरवणे की जीवनी – Manoj Mukund Naravane Biography Hindi

शिक्षा

तब्बू की पढ़ाई सेट ऐस स्कूल, विजयनगर कालोनी, हैदराबाद से प्राप्त कि है. इसके बाद तब्बू मुबई आ गई जहा उन्होने सेट जेवियस कॉलेज से 2 साल तक पढाई की उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक में अम्वय कि डिग्री प्राप्त की है.

करियर

1980 में आई फिल्म बाजार में उनका छोटा सा किरदार था और उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी लेकिन अभिनेत्री के तौर पर उनकी पहली तेलगु फिल्म कुली नं 1 में थी मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उनकी पहली हिंदी फिल्म “पहला पहला प्यार” इसके बाद फिल्म आई “विजयपथ ” थी इसके बाद उनकी कई फिल्मे आई तब्बू साधारण फिल्मों में मुख्या पत्र के रूप में नजर आती थी

उनके अभिनय कि काफी तारीफ की जाती थी उनके सबसे सफल फ़िल्में माचिस (1996), विरासत (1997), अस्तित्व (2000),चांदनी बार (2001),मकबूल (2003), चीनी कम (2007), हैदर (2014) और दशयम (2015) रही है

साथ ही उन्होने बुहत से सुपरहिट फिल्मो में  मुख्या रोल और सह-कलाकार की भूमिका भी निभाई है उन फिल्म में सजन चले ससुराल (1996),बॉर्डर (1997),बीवी नं.1 (1999),हम साथ साथ (1999),जय हो (2014) शामिल है

पुरस्कार

दो बार बेस्ट एक्टर्स के लिए वह नेशनल अवोड़ और 6 फिल्मफेयर अवोड़ जीत चुकी है जिनमें बेस्ट एक्टर्स के चार किटिक्स अवोड़ भी शामिल है भारत सरकार ने सन 2011 में उन्हें पद्म श्री देकर सम्मानित किया था .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close