Biography Hindi

टोनी कक्कड़ की जीवनी -Toni Kakkd Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको टोनी कक्कड़ की जीवनी -Toni Kakkd Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

टोनी कक्कड़ की जीवनी -Toni Kakkd Biography Hindi

टोनी कक्कड़ की जीवनी
टोनी कक्कड़ की जीवनी

 

Toni Kakkd एक अभिनेता और डांसर है

ये एक जाने माने गायकार भी है.

जन्म

टोनी कक्कड़ का जन्म 9 अप्रैल 1984 (सोमवार) ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत में हुआ था, इनका वास्तविक नाम विपिन कक्कड़ है.

परिवार

टोनी कक्कड़ बॉलीवुड के सबसे जाने माने सिंगर है. इनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है जोकि एक समोसे बेचने वाले थे और इनकी माता का नाम नीति कक्कड़ है. जोकि एक गृहिणी है.

टोनी कक्कड़ के बहन का नाम नेहा कक्कड़ है जोकि एक सिंगर है. इनकी एक बहन भी है जिनका नाम सोनू कक्कड़ है वो भी एक सिंगर है.

शिक्षा – टोनी कक्कड़ की जीवनी

इनकी शुरुआत की शिक्षा दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से हुई थी.

पहले इनका परिवार ऋषिकेश, उत्तराखंड में रहता था, उसके बाद ये दिल्ली आ गई.

इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के वजह से इनको अपनी बहन के साथ जगरातों में जाना पड़ता था, जहाँ पर इनको 50 रुपयें ही मिलते थे, फिर भी ये अपनी परिवार के लिए जगरातों में भजन गाते थे.

करियर

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो बचपन में ही अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से जगरातों में जाकर भजनों से कर दी थी, परन्तु बॉलीवुड में इनकी शुरुआत जब ये सीडी बनाते थे उस समय वह टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार से मिलें.

जिनको इन्होंने सावन आया गाना रिकॉर्ड करके दिया जो इनको पसंद आया जहाँ से इन्होंने अपनी शुरुआत की.

यह गाना Creature 3D फिल्म के लिए गाया गया था.

गानें

टोनी कक्कड़ मशूहर गायकार, संगीतकार नेहा कक्कड़ के भाई है. इनके साथ भी इन्होंने बहुत से गानें गाए है इनके गाने Dheeme Dheeme (From “Pati Patni Aur Woh”), Oh Humsafar (From “Oh Humsafar”), Coca Cola (From “Luka Chuppi”), Mile Ho Tum (Reprise), Yaari Hai, Kanta Laga, Goa Beach, Number Likh, 12 Ladke  ये गाना टोनी कक्कड़ ने अपनी बहन के साथ गाया, car में म्यूजिक बजा ये गाना इनका बहुत ही पसंद किया गया ये गाना भी नेहा कक्कड़ के साथ है जो लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया गया. Whiskey Pilado, Wo Jiske Dole Sole Song, Booty Shake इसमें इनकी बहन सोनू कक्कड़ है. Love Mashup है.

शादी – टोनी कक्कड़ की जीवनी

इनकी अभी तक शादी नहीं हुई इनकी बहन नेहा कक्कड़ की शादी हो गई है इनके पति का नाम रोहन प्रीत सिंह है जोकि एक पंजाबी सिंगर है.

इसे भी पढ़े – मार्क जुकरबर्ग की जीवनी – Mark Zuckerberg Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close