जीवनी हिंदी

वीरू कृष्णन की जीवनी – Veeru Krishnan Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको वीरू कृष्णन की जीवनी – Veeru Krishnan Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

वीरू कृष्णन की जीवनी – Veeru Krishnan Biography Hindi

मशहूर एक्टर होने के साथ साथ मशहूर कथक गुरु रहे वीरू कृष्णन ने फिल्‍म ‘ राजा हिंदुस्‍तानी,’ ‘इश्‍क’, ‘हम हैं राही प्‍यार के’ और ‘अकेले हम अकेले तुम’ में यादगार भूमिका निभाई थी.

 

जन्म

वीरू कृष्णन का जन्म 1959 में मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के चांदामेटा में हुआ था।

वीरू कृष्णन का वास्तविक नाम सैय्यद हुसैन शाह खादरी था।

उनके पिता एक किसान थे तथा उनकी माता एक सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर कार्य करती थी।

शिक्षा – वीरू कृष्णन की जीवनी

वीरू कृष्णन ने मुंबई के सरकारी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की।

इसके बाद उन्होने ग्रेजुएट तक की शिक्षा प्राप्त की।

Read This -> अभिनंदन वर्धमान की जीवनी – Abhinandan Varthaman Biography Hindi

हाइट और वजन

करियर

वीरू कृष्णन ने फिल्म हम है रही प्यार के से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हे पहचान 1996 में आई फिल्म राजा हिदुस्तानी से मिली। इसके साथ ही वे एक मशहूर कथक गुरु भी थे।

वीरू कृष्णन ने फिल्‍म ‘ राजा हिंदुस्‍तानी,’ ‘इश्‍क’, ‘हम हैं राही प्‍यार के’ और ‘अकेले हम अकेले तुम’ में यादगार भूमिका निभाई थी। मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने जीवन भर हिन्दू देवी-देवताओं के ही किरदार निभाए वे कभी राधा बने, कभी मन्दोदरी, कभी सूपर्णखा भी बने।

उन्होंने रामायण, महाभारत सब में काम किया. उनकी कलाकारी के लिए राष्ट्रपति के. नारायण ने उन्हें सम्मानित भी किया था।

Read This -> बिरजू महाराज की जीवनी – Birju Maharaj Biography Hin

प्रसिद्ध फिल्में – वीरू कृष्णन की जीवनी

मृत्यु

वीरू कृष्णन का 7 सितंबर 2019 को मुंबई में देहांत हो गया था,

इसे भी पढ़े – चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की जीवनी – Chandradhar Sharma Guleri Biography

Exit mobile version