Biography Hindi

यश की जीवनी – Yash Biography In Hindi

आज हम इस आर्टिकल में आपको यश की जीवनी – Yash Biography In Hindi के बारे में बताएंगे।

यश की जीवनी – Yash Biography In Hindi

यश की जीवनी
यश की जीवनी

Yash एक भारतीय अभिनेता है जो मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में काम करते है

यश के चाहने वालो ने उन्हें बुलंदियों तक पहुँच दिया .

उन्होंने अपनी हर फिल्म से लोगो का दिल जीत लिया और उनकी सबसे अच्छी फिल्म के जी ऍफ़ ने तो फ़िल्मी लाइन में उनकी किस्मत ही चमका दी. Yash Biography In Hindi

के जी ऍफ़ फिल्म में यश कि एक्टिंग के साथ – साथ वह इस फिल्म में एक अलग ही लुक में दिखाई दिये और आज बहुत सारे लोग इनके इस लुक और पर्सनालिटी के दीवाने हुए है

सुपरस्टार यश की जीवनी और लाइफस्टोरी अपने आप में ही एक मोटिवेशन है.

संक्षिप्त विवरण

नाम  नविन कुमार गोंड़ो
अन्य नाम
  यश
जन्म  8 अप्रैल 1986
जन्म स्थान  कर्नाटक , भारत
पिता का नाम अरुण कुमार गोड़ा
माता का नाम  पुष्प गोड़ा
पत्नी का नाम  राधिका पंडित
राष्ट्रीयता   भारतीय

जन्म और परिवार – यश की जीवनी

यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक, भारत में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था.

यश का असली नाम नविन कुमार गोंड़ो है लेकिन उन्हें बचपन से ही यश नाम से ही जाना जाता है जोकि उनका निकनेम है उनके पिता का नाम अरुण कुमार गोड़ा और माता का नाम पुष्प गोड़ा है यश की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम नंदिनी गोंड़ो है यश के पिता बैंगलोर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में बस ड्राईवर का काम करते थे.

और हेरानी की बात तों यह है कि यश के पिता उनके एक्टर बन जाने के बाद भी काफी लबें समय तक बस ड्राईवर ही कर रहे थे यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है और वह भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है उनके दो बच्चे है जिनके नाम यथर्व और आर्या है.

रश्मिका मंदाना की जीवनी – Rashmika Mandanna Biography Hindi

शिक्षा :-

यश ने अपनी स्कूल शिक्षा महाजन हाई स्कूल मैसूर से पूरी की है.

स्कूल की पढ़ाई के बाद यश को आगे की पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह एक्टिग में ही अपना ध्यान
केन्द्रित करना चाहते थे

करियर :-

मुख्य रूप से यश एक भारतीय अभिनेता और गायक है. यश ने अपने काम कि शुरुआत स्टेज शो और टीवी सीरियल से कि थी
यश ने अपने काम कि शुरुआत 2004 के टीवी सीरियल नंदा गोकुला से कि थी उन्होंने कई अन्य नाटको में भी काम किया है

यह अपना काम करते हुए 2007 में इन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसका नाम जम्भ्दा हुदुगी था इस फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था यह रोल उनके कामकाज में उनकी एक अच्छी पहचान बना पाया.

इसके बाद 2009 में गोकुला नामक फिल्म में मुख्य भूमिका में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इसके बाद कन्नड़ फिल्म इंस्ट्री में छा गया

गोकुला फिल्म में सफल भूमिका के यश ने 2013 में फिल्म गूगली काम किया जो इनके करियर में टर्निंग पॉइंट
साबित हुई और लोगो के द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया

इसके बाद यश का सिक्का चमका और एक के बाद एक हिट फिल्मो में अभिनय करने का मौका मिला.

पुरस्कार – यश की जीवनी

अपनी अदाकारी के दम पर यश ने एक से एक अच्छी फिल्मे की और बहुत से पुरस्कार अपने नाम किये
जिनमे से कुछ कि सूचि निचे दि गयी है :-

  • साल 2008 में यश को अपनी फिल्म मोगिला मनासु के लिए कन्नड़ बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के लिए साउथ फिल्मफेयर अवार्ड मिला ।
  • ड्रामा फिल्म के लिए 2013 में उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए उन्हें साउथ का फिल्मफेयर अवार्ड मिला ।
  • 2014 में फिल्म गूगली में के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए SIIMA अवार्ड से सम्मानित किया गया और बेस्ट एक्टर का
    साउथ फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला ।
  • 2015 में इनको Mr. And Mrs. Ramachari फिल्म के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कन्नड़ अन्ताहम्म और बेस्ट एक्टर का
    साउथ फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला ।
  • 2015 में उन्हें फिर लीडिंग रोल के लिए कन्नड़ का IIFA Utsavam पुरस्कार से सम्मनित किया गया ।
  • 2016 में उन्हें फिल्म मास्टरपीस के लिए SIIMA, IIFA, और बेस्ट एक्टर का साउथ फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला ।
  • 2019 में यश को KGF चैप्टर – 1 फिल्म में अपने दमदार अभिनय करके स्टाइल आयकन ऑफ़ साउथ इंडिया बेस्ट एक्टर
    ओर्बेस्त एक्टर कन्नड़ का SIIMA और बेस्ट एक्टर का साउथ फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला ।

इसे भी पढ़े – अल्‍लु अर्जुन की जीवनी – Allu Arjun Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close