आज इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूबर अरमान मलिक की जीवनी के बारे में बताने जा रहे है-

अरमान मलिक एक जाने माने यूट्यूबर है इनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन है. इनकी गानें बहुत सी you tube पर आयें दिन आते रहते है. ये एक हिन्दू परिवार से है इनके परिवार में इनकी दोनों पत्नी के आलावा और कोई नहीं है. इनके जीवन के बारे में कुछ जानकारी निम्न प्रकार से है-
परिवार
इनके परिवार में इनकी दो पत्नी है एक पायल मलिक और एक कृतिका मलिक है उनका अपनी पहली पत्नी से एक बेटा भी है हाल ही में इनकी दोनों पत्नी एक साथ प्रेगनेंट हैं। पायल मलिक दो बच्चों को जन्म देगी और कृतिका मलिक एक बच्चे को. ये दोनों के साथ ही प्रेगनेंट हुई है.
जीवन से जुड़े बातें
अरमान मलिक एक हिन्दू परिवार से है इनका असली नाम संदीप है फिर भी इन्होनें दो शादियाँ की है ऐसा तो मुस्लिम परिवार में ही कर सकते है इन्होनें अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम अरमान मलिक रख लिया इनकी पत्नी दोनों एक साथ रहती है. इनकी अपनी पहली पत्नी से मुलाक़ात के बारे में बताते है कि अरमान मलिक एक बैंक में काम किया करते थे वही पर पायल मलिक भी काम किया करती थी जहाँ पर इनकी मुलाक़ात हुई. 6 दिन की मुलाकत में ही इन्होनें कोर्ट मैरिज कर ली. फिर 2016 में इन्होने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम चिरायु है.
पायल मलिक अपनी एक दोस्त की पार्टी में गई हुई थी जहाँ पर इसकी मुलाकात कृतिका मलिक से हुई. जहाँ पर ये दोनों दोस्त बन गए. इसके बाद इनकी मुलाकत होने लगी जिसके बाद एक दिन पायल ने कृतिका मलिक को अपने पति से मिलाया . इसके कुछ दिनों के बाद कृतिका मलिक एक मुसीबत में फस गई जहाँ पर इन्होनें अरमान मलिक को बुलाया और उनसे मदद मांगी इसकी बाद जब अरमान मलिक ने कृतिका मलिक को घर पर छोड़ा तब इन्होनें कृतिका मलिक से कहां मुझ से दोस्ती करोगी क्या. इसके बाद कोई कारण के वजह से अरमान के घर रहना पड़ा जहाँ पर इनको अपने प्यार का एहसास हुआ.
इसके 7 दिनों के बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद जब पायल को ये सब पता लगा तो वो अपने माँ पापा के साथ घर छोड़ कर चली गई. उस वक्त अरमान डिप्रेशन में चला गया था. कुछ समय के बाद पायल वापिस आ गई. तीनों एक साथ बहुत खुश रहते है. इनकी दोनों पत्नी भी एक अच्छी यूट्यूबर है आयें दिन इनके गानें आते रहते है इनके बेटे का भी you tube पर चेलन है.
गाने
इनके बहुत से गाने तो अपनी पत्नी के साथ ही है इनके गानें है- Kamaal Hojya Ga ये गाना इनका अपनी दोनों पत्तियों के साथ है. gunday ka dil, ये गाना इनका अपनी पत्नी कृतिका मलिक के साथं है. Matki ये गाना पायल मलिक का है. Es Janam, Kuch Raatein, पागल, kami, Jinda Hoon Main, Mera Nai Hoya, kala jaadu, और yamraj है.