Biography Hindi

यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी – Yusuf Meherally Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी – Yusuf Meherally Biography Hindi के बारे में बताएगे।

यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी – Yusuf Meherally Biography Hindi

यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी
यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी

(English – Yusuf Meherally)यूसुफ़ मेहरअली स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक थे।

ब्रिटिश विरोधी कैपेन के चलते बांबे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस से रोके गए।

1928 में साइमन कमीशन के सदस्यों के बंबई पहुँचने पर साइमन गो बैक  का नारा दिया।

यूसुफ़ ने मज़दूर और किसान संगठन को मज़बूत कराने में योगदान दिया तथा इसी कारण स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आठ बार जेल में जाना पड़ा।

मेहरअली कांग्रेस सोशलिस्ट के संस्थापकों में से एक थे।

ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाने वाले 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का नारा भी उन्होने ही दिया था।

संक्षिप्त विवरण

नामयूसुफ़ मेहरअली
पूरा नामयूसुफ़ जफर मेहरअली
जन्म23 सितंबर, 1903
जन्म स्थानमुम्बई, महाराष्ट्र
पिता का नाम
माता का नाम
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
मुस्लिम
मृत्यु
 1950 में

जन्म – यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी

यूसुफ़ मेहरअली का जन्म 23 सितंबर, 1903 को महाराष्ट्र, मुम्बई के अभिजात्य वर्गीय खोजा मुस्लिम परिवार में हुए था।

शिक्षा

उन्होंने कलकत्ता और मुम्बई से अपनी शिक्षा प्राप्त की।

यूसुफ़ ने 1920 में दसवीं की परीक्षा तथा 1925 में स्नात्तक की परीक्षा उत्तीर्ण की।

मीनू मसानी, अशोक मेहता, के.एफ. नरीमेन, अच्यूत पटवर्धन, जयप्रकाश नारायण तथा कमला देवी चट्टोपाध्याय उनके कुछ निकट सहयोगी थे।

जेल यात्रा

यूसुफ़ मेहरअली ने 1930 के नमक सत्याग्रह में हिस्सा लिया।

सन 1934 में ब्रिटिश राज पर षड्यन्त्र रचने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई।

मेहरअली कांग्रेस सोशलिस्ट के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने 1940 के विशिष्ट सत्याग्रह में हिस्सा लिया और दोनों अवसरों पर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

रचनाएँ

यूसुफ़ मेहरअली द्वारा रचित निम्न पुस्तकें हैं:-

  • वॉट टू रीड: ए स्टडी सिलेबस (What to Read: A Study Syllabus) (1937)
  • लीडर ऑफ इण्डिया (Leaders of India) (1942)
  • ए ट्रिप टू पाकिस्तान (A Trip to Pakistan) (1944)
  • द मोर्डन वर्ल्ड: ए पॉलिटिकल स्टेडी स्लेवस पार्ट-1 (The Modern World: A Political Study Syllabus Part-1) (1945)
  • द प्राइज ऑफ लिबर्टी (The Price of Liberty) (1948)

मृत्यु – यूसुफ़ मेहरअली की जीवनी

Yusuf Meherally की मृत्यु 47 वर्ष की आयु में 1950 में हुई थी।

इसे भी पढ़े – 23 सितंबर का इतिहास – 23 September History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

One Comment

  1. Sir I like your blog very much. And your every post is very knowledge full. From which I get to learn a lot. I keep reading your blog often.

    Sir I am also a blogger.Sir I have just started blogging. And I need help from blogger like you. Sir please help me. Sir please give me a backlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close