तारीखे फ़ोरोज़शाही एक ऐतेहासिक कृति बनाने वाले जियाउद्दीन बरनी एक इतिहासकार और एक राजनैतिक विचारक थे. आज इस आर्टिकल में हम आपको जियाउद्दीन बरनी की जीवनी – Ziauddin Barani Biography Hindi बताने जा रहे है.
जियाउद्दीन बरनी की जीवनी – Ziauddin Barani Biography Hindi
जन्म
जियाउद्दीन बरनी का जन्म 1285 ई. में सुल्तान बलबन के राज्यकाल में हुआ. सल्तनत कालीन इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी बुलंदशहर जिले के बरन का निवासी था। उनके पिता का नाम मुईदुलमुल्क था.
शिक्षा
उन्होंने बाल्यावस्था में ही बड़े बड़े विद्वानों से शिक्षा ग्रहण की और शेख निज़ामुद्दीन औलिया का भक्त था होने के साथ साथ अमीर खुसरो का बड़ा घनिष्ठ मित्र था.
रचनाएँ
बरनी की महत्वपूर्ण कृति फतवा-ए-जहांदारी सल्तनत कालीन प्रशासन का महत्वपूर्ण ग्रंथ है। बरनी कृत तारीखे-फिरोजशाही से 1265 ई. से 1398 ई. तक के सल्तनतकालीन इतिहास की जानकारी मिलती है। तुगलक काल में उनकी काफी उन्नति हुई थी.
निधन
जियाउद्दीन बरनी का अंतिम समय बहुत ही दुखदायी व्यतीत हुआ. उस समय उनकी सम्पति जब्त कर ली गयी और उनका समाजिक बहिष्कार भी किया गया. 1357 ई. में जियाउद्दीन बरनी का निधन हो गया.