आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय डेविड बेकहम की जीवनी – Indian David Beckham Biography Hindi के बारे में बताएगे।
भारतीय डेविड बेकहम की जीवनी – Indian David Beckham Biography Hindi
Indian David Beckham अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के युवा साइक्लिस्ट है।
उन्होने हाल ही में असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स कें U-17 स्प्रिंट साइक्लिंग में 10। 891 सेकंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता।
इसके साथ ही उन्होंने अंडर-17 टीम स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जन्म
Indian David Beckham का जन्म 2003 में हुआ था।
उनके माता – पिता बचपन में ही चल बसे थे।
इसके बाद से वे अपने मामा के साथ द्वीप समूह के कार निकोबार द्वीप के पारका गांव में रहते हैं।
डेविड के मामा उन्हें फुटबॉलर बनाना चाहते थे, इसीलिए नाम भी डेविड रखा था।
उनके मामा डेविड बेकहम के बहुत बड़े फैन हैं।
करियर – भारतीय डेविड बेकहम की जीवनी
बैकहम ने हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर 17 स्प्रिंट साइक्लिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत कर सुर्खियों में अपना नाम दर्ज कराया। बेकहम ने अपना मुकाबला केवल 10.891 सेकेंड में हासिल कर गोल्ड जीता और अपनी अंडर-17 टीम को भी ब्रॉन्ज मेडल जिताया।
हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित किया। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘जब मैं डेविड बेकहम का नाम लूंगा तब आप कहेंगे वो इंटरनेशनल फुटबॉलर हैं। लेकिन अब अपने पास भी डेविड बेकहम है और उसने गुवाहाटी के यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। डेविड ने साइकिल स्पर्धा के स्प्रिंट इवेंट (200 मीटर) में ये मेडल हासिल किया था।
इसे भी पढ़े – सेजल शर्मा की जीवनी – Sezal Sharma Biography Hindi