नेल्सन मंडेला की जीवनी – Nelson Mandela Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको नेल्सन मंडेला की जीवनी – Nelson Mandela Biography Hindi के बारे में बताएगे।

नेल्सन मंडेला की जीवनी – Nelson Mandela Biography Hindi

नेल्सन मंडेला की जीवनी
नेल्सन मंडेला की जीवनी

 

Nelson Mandela का पूरा नाम नेल्सन रोलीह्लला मंडेला था.

नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति थे.

इनका जीवन परिचय निम्नलिखित प्रकार से है-

 

जन्म – नेल्सन मंडेला की जीवनी

नेल्सन मंडेला को आज हर कोई व्यक्ति जानता है क्योंकि उस समय रंगभेद को बहुत कुछ माना जाता है काले लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता था.

उस समय इनका जन्म हुआ. नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को हुआ.

इनके जन्म दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसकेई क्षेत्र के एक छोटे से गाँव म्वीज़ी में हुआ था.

संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा इनका  जन्म दिन को नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.

परिवार

नेल्सन मंडेला का जन्म दक्षिण अफ्रीका संघ के म्वेज़ो में थेम्बू शाही परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम ‘गेडला हेनरी’ था. इनके पिता को गाँव का प्रधान माना जाता था, इनका परिवार एक शाही परिवार था.

इनकी माता का नाम नोनकापी नोसकेनी था. जब ये 13 साल के हुए तब इनके पिता की मृत्यु हो गई. इनकी तीन पत्नीं थी. इनकी शादी अक्टूबर 1944 को नेल्सन मंडेला के  मित्र व सहयोगी वॉल्टर सिसुलू की बहन इवलिन मेस से हुई.

1961 में मंडेला पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया परन्तु उन्हें अदालत ने निर्दोष पाया। इसी मुकदमे के दौरान उनकी मुलाकात अपनी दूसरी पत्नी नोमजामो विनी मेडीकिजाला से हुई. उसके बाद इनकी शादी इनके साथ कर ली. 1998 में अपने 80वें जन्मदिन पर उन्होंने ग्रेस मेकल से विवाह किया।

सरदार शोभा सिंह की जीवनी

शिक्षा – नेल्सन मंडेला की जीवनी

नेल्सन मंडेला ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा क्लार्कबेरी मिशनरी स्कूल से की. उसके बाद स्कूली शिक्षा मेथोडिस्ट मिशनरी स्कूल से की.

उसके बाद इन्होनें फोर्ट हरे के यूनिवर्सिटी कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री के लिए अपनी पढ़ाई शुरू की, लेकिन वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, क्योंकि उन्हें एक विरोध में शामिल होने के लिए बाहर निकाल दिया गया था. इसके बाद इन्होनें स्नातक की पढ़ाई साउथ अफ्रीका विश्वविद्यालय से पूरी की.


राजनैतिक जीवन

नेल्सन मंडेला ने अफ्रीकी राष्ट्रवादी और समाजवादी, में उन्होंने 1991 से 1997 तक अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (ANC) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। जीवन निर्वह के लिये वे एक कानूनी फ़र्म में क्लर्क बन गये परन्तु धीर-धीरे उनकी सक्रियता राजनीति में बढ़ती चली गए. उस समय इनके साथ रंग को लेकर भेदभाव किया जाता था.

इसलिए इसको दूर करने के उन्होंने राजनीति में कदम रखा. नेल्सन मंडेला की राजनीतिक जीवन की षुरुआत वर्ष 1944 में अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस में शामिल होने से हुई थी. 1944 में वे अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस में शामिल हो गये जिसने रंगभेद के विरूद्ध आन्दोलन चला रखा था. 

1941 में वहां पहुंचने के बजाय वे जोहान्सबर्ग भाग गए। वहां उन्होंने एक खदान सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम किया और एक एस्टेट एजेंट वाल्टर सिसुलु से मिलने के बाद, उनका परिचय लेज़र सिडेल्स्की से हुआ. नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति थे.

पुरस्कार

नेल्सन मंडेला ने अपने जीवन में उस समय होने वाले रंगभेद का सामना किया था. इसलिए इन्होनें जीवन में बहुत से आन्दोलन चालाये. जिसके लिए इनको बहुत बार जेल भी जाना पड़ा. इसके साथ-साथ इनको बहुत से पुरस्कार भी मिलें है जो निम्न प्रकार से है-

  • ऑर्डर ऑफ़ लेनिन
  • प्रेसीडेंट मैडल ऑफ़ फ़्रीडम
  • भारत रत्न
  • गाँधी शांति पुरस्कार
  • नोबेल शांति पुरस्कार 
  • निशान-ए–पाकिस्तान

मृत्यु – नेल्सन मंडेला की जीवनी

नेल्सन मंडेला की मृत्यु 5 दिसंबर 2013 को जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ. .

इसे भी पढ़े – अनिल विज की जीवनी – Anil Vij Biography Hindi

Leave a Comment