सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी – Sidharth Shukla Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी – Sidharth Shukla Biography Hindi के बारे में बताएगे।

सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी – Sidharth Shukla Biography Hindi

सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी
सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

(English – Sidharth Shukla)सिद्धार्थ शुक्ला भारतीय अभिनेता, होस्ट और मॉडल थे , जो हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में दिखाई दिए।

वे बिग बॉस सीजन 13 के विनर रह चुके हैं।

उन्होंने दिसंबर 2005 में एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 अन्य प्रतिभागियों को हराकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीता।

उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।

 

संक्षिप्त विवरण

नाम सिद्धार्थ शुक्ला
पूरा नाम, अन्य नाम
सिड, सिद
जन्म 12 दिसंबर 1980
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
पिता का नाम अशोक शुक्ला
माता  का नाम रीता शुक्ला
राष्ट्रीयता भारतीय
मृत्यु
2 सितंबर 2021
मृत्यु स्थान

जन्म – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ।

इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला एवं माता का नाम रीता शुक्ला है।

इनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं। परिवार में इनकी दो बड़ी बहनें भी है।

मुख्य रूप से इनका परिवार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यह आप ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

शिक्षा

सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा सेवियर हाई स्कूल फोर्ट से हुई। इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है।

सिद्धार्थ एक्टिंग में आने से पहले इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग में ज्यादा स्कोप होने के कारण उन्होंने इस फील्ड को चुना।

करियर

सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी इंडस्ट्री में कदम 2008 में रखा था। इन्होंने टेलीविजन के शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” अपना टेलीविजन करियर शुरू किया।

इसके बाद इन्होंने जाने पहचाने सीरियल “ये अजनबी और लव यू जिंदगी” इन दो टेलीविजन सीरियल में काम किया। 2012 में सिद्धार्थ ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल “बालिका वधू” में शिवराज शेखर का एक अहम किरदार निभाया और यहीं से इन्हें टेलीविजन जगत में ख्याति प्राप्त होने लगी।

सन 2013 में सिद्धार्थ ने “झलक दिखला जा” में भी अपने जलवे दिखाए। इसके अलावा सिद्धार्थ ने “पवित्र रिश्ता” मे भी गेस्ट का रोल अदा किया।

उन्होने करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा के लिए “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” मूवी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।

इस मूवी में सिद्धार्थ के काम को काफी सराहना मिली। इसके अलावा अन्य दो फिल्मों के लिए भी सिद्धार्थ ने धर्मा प्रॉडक्शन के साथ डील साइन की है।

सीरियल – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

  • बाबुल का आंगन छूटे ना
  • जाने पहचाने से.. . ये अजनबी
  • आहाती
  •  लव यू जिंदगी
  • सीआईडी
  • बालिका वधु
  • 2013 – झलक दिखला जा 6 प्रतियोगी हटा दिया गया, सप्ताह 11
  •  सावधान इंडिया
  • इंडियाज गॉट टैलेंट 6
  •  फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7
  • इंडियाज गॉट टैलेंट 7
  • दिल से दिल तक पार्थ
  • बिग बॉस 13 प्रतियोगी
  • बिग बॉस 14
  • 2014 – हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
  • 2016 –  कजाकिस्तान में व्यापार

पुरस्कार

  • सिद्धार्थ एक बहुत ही होनहार अभिनेता हैं और इसलिए इन्होंने कई तरह के अवार्ड्स भी प्राप्त किये।
  • इन्होंने सन 2012 गोल्डन पेटल अवार्ड की दो कैटेगरी के लिए अवार्ड जीते जिनमें मोस्ट लोकप्रिय फेस मेल, बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल्स ऑन कलर्स शामिल है।
  • 2013 में अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए सिद्धार्थ को आईटीए अवॉर्ड्स 2013 मिला।
  • 2014 में ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स जिन्होंने मोस्ट फिट एक्टर के तौर पर जीता।
  • 2014 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस मेल के लिए भी अवार्ड हासिल किया। 2017 में इन्होंने मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के लिए भी अवार्ड मिला।

विवाद

  • Sidharth Shukla मुंबई की सड़कों पर शराब पीकर कार ड्राइव कर रहे थे और यह घटना न्यू ईयर की है उस वक्त ट्रैफिक पुलिस ने इनके ऊपर 2000 रूपए का फाइन भी लगाया था और इनका लाइसेंस भी जप्त कर लिया था
  • बालिका वधू के सेट पर सिद्धार्थ का अपनी को-स्टार तोरल रासपुत्र के साथ काफी अनबन थी।
  • सिद्धार्थ की अपनी को स्टार रश्मि देसाई से बहुत तकरार होती रही है, जब ये दोनों बिग बॉस में पहुंचें तब वहां भी दोनों में अच्छी खासी लड़ाई देखने को मिली, जो काफी बड़ा मुद्दा बन गई थी।

मृत्यु – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी

सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु  2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के कारण हुई।

इसे भी पढ़े – 20 अगस्त का इतिहास – 20 August History Hindi

Leave a Comment