आज इस आर्टिकल में हम आपको सुमित गोस्वामी की जीवनी -Sumit Gosvaami Biography Hindi के बारे में बताएंगे।
सुमित गोस्वामी की जीवनी -Sumit Gosvaami Biography Hindi
Sumit Gosvaami एक हरियाणवी गायक और संगीतकार है.
जन्म
सुमित गोस्वामी का जन्म 18 नवम्बर 1996 को दतौली गांव, सोनीपत, हरियाणा, भारत में हुआ है.
गांव के सरकारी स्कूल से इन्होनें पढ़ाई की.
यह इस समय दिल्ली में रहते हैं. यह एक मध्यम श्रेणी के हिन्दू परिवार से हैं,
इन्हें बचपन से ही टीवी पर आने का शौक है,
इसलिए इन्होने अपनी गायिकी के साथ साथ अभिनय को भी अपना एक जरिया बनाया.
परिवार – सुमित गोस्वामी की जीवनी
सुमित गोस्वामी के पिता का नाम राम किशोर गोस्वामी है इनके पिता एक किसान है और साथ ही साथ एक बिजनेसमैन हैं. इनकी माँ का नाम पुष्पा देवी है सुमित का अपनी माँ के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है इनके दो भाई है जिनके नाम है अजीत और अंकित.
पढ़ाई
इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की और आगे की पढ़ाई के लिए यह अपने शहर में निकट के कॉलेज गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सोनीपत से की इन्होंने Engineering डिप्लोमा भी प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़े – रघुवीर सहाय की जीवनी – Raghuvir Sahay Biography Hindi
करियर
सुमित गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब ये पांचवी कक्षा में थे तब से उन्हें गाना गाने का बहुत शौक है और अपने स्कूल में अपने दोस्तों के साथ मिलकर गीत गाते थे उनके दोस्तों ने उनका काफी साथ भी दिया जब सुमित नौवीं कक्षा में थे तब से
उन्होंने लिखना शुरू कर दिया था.
उनके पहले सॉन्ग का नाम कारोबार है इस सॉन्ग को इन्होंने घरवालों को बिना बताए शूट किया था इनकी गाने के प्रति इतनी लग्न को देखकर इनके घरवालों ने भी इनका साथ दिया इस सॉन्ग को इतना पसंद भी नहीं किया गया और फिर इन्होंने हरियाणवी गीत ‘BAWLI TARED JA JILE JINDGI’ यह गीत लोगों के बीच बहुत पसंद किया गया और हरियाणा में युवाओं में भी बहुत लोकप्रिय हुआ.
इसके बाद, इन्होंने बहुत से गीत जारी किये इनके नवीनतम ट्रैक प्राइवेट जेट और परिंदे YouTube पर बड़े पैमाने पर हिट रहे हुए
गानों में से एक हैं.
बचपन से ही बालसभा और रागिनी कॉम्पिटिशिन में हमेशा हिस्सा लेते रहते थे।
गानें – सुमित गोस्वामी की जीवनी
सुमित गोस्वामी एक बहुत ही जाने माने गायकार है इनके सोंग बहुत ह प्रसिद्ध है जो निम्न प्रकार से है- Bhartaar इनका ये सोंग बहुत ही फेमस है, Tora, Feelings, The Villagers, Tukda Dil Ka ये सोंग युवा द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है, Chora Gaam Ka, Akhri Din, Bholenath, Bawli Tared, PARINDEY, ARMY (GANGWAR 2) इनके गाने बहुत ही अच्छे होते है. ये Birthdayगाने के लिए भी बहुत ही प्रसिद्ध हुए थे.
इसे भी पढ़े – अरमान मलिक की जीवनी – Armaan Malik Biography Hindi