कुशल पंजाबी की जीवनी – Kushal Punjabi Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको कुशल पंजाबी की जीवनी – Kushal Punjabi Biography Hindi के बारे में बताएगे।

कुशल पंजाबी की जीवनी – Kushal Punjabi Biography Hindi

कुशल पंजाबी की जीवनी - Kushal Punjabi Biography Hindi

कुशाल पंजाबी एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे ।

वे अब तक हिंदी सिनेमा की कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, जिनमे अ जेंटलमैन सुंदर सुशील रिस्की, क्रेजी कुक्कड़ की फैमली आदि फिल्में शामिल हैं। कुशाल की हालिया रिलीज फिल्म अ जेंटलमैन सुंदर सुशील रिस्की है।

डांस थियेटर और संगीत के उनके प्यार ने उन्हें एक अभिनेता बनने में मदद की और 20 से अधिक टीवी शो, 5 फिल्में और बहुत सारे संगीत वीडियो और विज्ञापन किए।

जन्म

कुशल पंजाबी का जन्म 23 अप्रैल 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।

कुशल के पिता कराची से हैं और माँ हैदराबाद से हैं, लेकिन खुद का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ।

उन्होने यूरोपियन लड़की से साल 2015 में ऑड्री डॉलेन से शादी की थी और अप्रैल 2016 में उनके एक बेटा हुआ था।

करियर – कुशल पंजाबी की जीवनी

कुशल पंजाबी ने एक डांसर और मॉडल के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा था।

साल 1995 में आए ‘अ माउथ फुल ऑफ स्काय’ से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद इन्होंने ‘देखो मगर प्यार से’, ‘लव मैरिज’, ‘कसम से’, ‘डॉन’ के अलावा कई अन्य सीरियल्स में काम किया. टीवी जगत के अलावा ये फिल्म जगत में भी काम कर चुके हैं । कुशल ने बॉलीवुड फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया हुआ है. इन्होंने फिल्म ‘लक्ष्य’,’सलाम ए इश्क’,’हमको इश्क ने मारा’ के साथ ही कई फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने रिएलिटी टीवी डांस शो झलक दिखला जा के सातवें सीजन में भी हिस्सा लिया था। वह 2004 में आई फरहान अख़्तर की फिल्म लक्ष्य और 2007 में करण जौहर की फिल्म काल में भी दिखे थे। कुशल हाल ही में टीवी सिरीज ‘इश्क में मरजावां’ में नजर आए थे। साल 2011 में उन्होंने अमरीकी रिएलिटी गेम शो वाइपआउट का 50 लाख की इनामी रकम वाला भारतीय संस्करण जोर का झटका: टोटल वाइपआउट जीता था।

धारावाहिक

  • 1995 – ए माउथफूल ऑफ स्काई
  • 2002 – लव मेरेज
  • 2004 – किंग – आसमान का एक राजा
  • 2003 – सीआईडी
  • 2004 – देखो मगर प्यार से
  • 2004 – कभी हाँ कभी ना
  • 2005 – ये दिल चाहे मोर
  • 2005 – अंतरिक्ष
  • 2005 – फेयर फेक्टर
  • 2005 – पैसा भारी पड़ेगा
  • 2006 – कसम से
  • 2006 – श्श्श्श… फिर कोई है

फिल्में

  • 1996 Bomgay
  • 1997 Humko Ishq ne Maara
  • 1998 Bombay Boys
  • 2003 Andaaz
  • 2003 Sssshhh…
  • 2004 Lakshya
  • 2005 Kaal
  • 2007 Salaam-e-Ishq
  • 2007 Dhan Dhana Dhan Goal
  • 2015 Crazy Cukkad Family

मृत्यु – कुशल पंजाबी की जीवनी

37 वर्षीय कुशल पंजाबी को 27 दिसंबर को अपने आवास पर मृत पाया गया था मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया था। सुसाइड नोट मिला है। उसने 26 दिसंबर 2019 गुरुवार रात नायलॉन की रस्सी से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। यह घटना 11.10 बजे बांद्रा पश्चिम स्थित उनके आवास पर हुई। पुलिस को अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

इसे भी पढ़े – प्रियंका रेड्डी की जीवनी – Priyanka Reddy Biography Hindi

Leave a Comment