इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi के बारे में बताएगे।

इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi

इरफान खान की जीवनी
इरफान खान की जीवनी

( English – Irfan Khan) इरफान खान  एक भारतीय अभिनेता है , जोकि बॉलीवुड और हॉलीवुड में बेहतर अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं।

उन्होंने द वारियर, मकबूल , हासिल , द नेमसेक , रोग जैसे फिल्मों में
अपने अभिनय का लोहा मनवाया और अपना नाम बालीवुड के मशहूर हस्तियों में शामिल करवाया।

उन्‍हें तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका हैा

उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है।

हासिल फिल्म के लिये उन्हे 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

वे बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

संक्षिप्त विवरण

 

नाम इरफान खान, इरफान
पूरा नाम इरफान अली खान
जन्म  7 जनवरी 1967
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान
पिता का नाम साहबजादे यासीन अली खान
माता का नाम सईदा बेगम
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म मुस्लिम

जन्म

Irfan Khan का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान मे हुआ था।

उनके पिता का नाम साहबजादे यासीन अली खान और मां का नाम सईदा बेगम है।

23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुतापा सिकंदर से शादी की । जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं सूतापा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से संबंधित है ।

शिक्षा – इरफान खान की जीवनी

इरफान जब m.a. की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई थी। इरफान और उनके सबसे अच्छे दोस्त सतीश शर्मा क्रिकेट में अच्छे थे तथा बाद में, उन्हें साथ में  सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों हेतु प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखने के लिए चुना गया था। दिरभाग्य से, धन की कमी के कारण वे टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नहीं पहुँच सके। 

करियर

इरफान खान के करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से हुई थी । अपने शुरुआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सलाम बॉम्बे के एक छोटे से रोल के साथ शुरू हुई । उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए । लेकिन असली पहचान उन्हें मकबूल ,रोग, लाइफ इन ए मेट्रो, स्लमडॉग मिलेनियर ,पान सिंह तोमर ,द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों से मिली। उन्होने आखिरी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग की थी।

फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2017 करीब करीब सिंगल योगी
2013 डी-डे वली खान
2011 ये साली ज़िन्दगी अरुण
सात खून माफ़ वासिउल्लाह खान
थैंक यू विक्रम
2010 राईट या राँग विनय पटनायक
हिस्स विक्रम गुप्ता
नोक आउट बच्चू/ टोनी खोसला
2009 एसिड फैक्ट्री काइज़र
बिल्लू बारबर बिल्लू/विलास परदेसी
न्यूयॉर्क रोशन (ऍफ़बीआई ऑफिसियल)
2008 भोपाल मूवी
स्लमडॉग मिलियनेयर पुलिस इंस्पेक्टर
क्रेजी 4 डॉ॰ मुखर्जी
देहली 6
रोड टू लद्दाख शफ़ीक
संडे कुमार
2007 लाइफ़ इन अ… मेट्रो मोंटी
अ माइटी हार्ट
पार्टीशन अंग्रेजी फ़िल्म
मेरीडीयन देवराज
माइग्रेशन अभय
2006 द नेमसेक
द किलर
यूँ होता तो क्या होता
सैनिकुडु तेलुगु फ़िल्म
सिर्फ़ २४ घंटे
मिस्टर १००%
2005 दुबई रिटर्न
रोग
बुलेट
7½ फेरे मनोज
चेहरा चन्द्रनाथ दीवान
चॉकलेट
गरम
2004 शैडो ऑफ टाइम अंग्रेजी फ़िल्म
आन
चरस
2003 मकबूल मकबूल
हासिल
द बाइपास पुलिस वाला
धुंध अजीत खुराना
फुटपाथ शेख
सुपारी
2002 काली सलवार
गुनाह ए सी पी दिग्विजय पाँडे
बोकशू द मिथ अंग्रेजी फ़िल्म
प्रथा अंग्रेजी फ़िल्म
2001 द वॉरियर
कसूर
2000 घात
1998 सच अ लौंग जर्नी
बड़ा दिन पुलिस इंस्पेक्टर
1997 प्राइवेट डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ख़ान
1994 वादे इरादे
1991 एक डॉक्टर की मौत
1990 चाणक्य
दृष्टि राहुल
1989 कमला की मौत अजीत
1988 सलाम बॉम्बे

टीवी धारावाहिक व डॉक्यूमेंट्री फिल्म

वर्ष धारावाहिक चरित्र टिप्पणी
1994 द ग्रेट मराठा नजीबुद्दौला (रोहिल्ला सरदार)
1992 चाणक्य सेनापति भद्रसाल

पुरस्कार

  • IIFA Award for Best Actor – 2018 · Hindi Medium
  • Filmfare Award for Best Actor – 2018 · Hindi Medium
  • Screen Award for Best Actor -2017, 2013 · Hindi Medium, Paan Singh Tomar
  • National Film Award for Best Actor – 2013 · Paan Singh Tomar
  • Filmfare Award for Best Supporting Actor – 2008 · Life In A… Metro
  • Padma Shri – 2011
  • Screen Actors Guild Award for Outstanding Performance by a Cast in a Motion Picture – 2009 · Slumdog Millionaire
  • Filmfare Award for Best Villain – Tamil – 2004 · Haasil
  • Filmfare Critics Award for Best Actor – 2013 · Paan Singh Tomar
  • IIFA Award for Best Supporting Actor – 2008 · Life In A… Metro
  • Asian Film Award for Best Actor – 2014 · The Lunchbox
  • CNN-IBN Indian of the Year in Entertainment – 2012
  • Stardust Award for Best Supporting Actor – 2008 · The Namesake
  • Guild Award for Best Actor in a Supporting Role – 2008 · Life In A… Metro
  • Dubai International Film Festival Lifetime Achievement Award – 2017
  • IIFA Award for Outstanding Contribution to International Cinema – 2011
  • Star Guild Award for Star Verdict of the Year – 2014 · The Lunchbox
  • Screen Award for Best Actor (Critics) – 2016 · Piku
  • Stardust Award for Performer Of The Year (Male) – Editor’s Choice – 2015 · Talvar

मृत्यु – इरफान खान की जीवनी

Irfan Khan की मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को आँत में संक्रमण के कारण मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई।

इसे भी पढ़े – खान अब्दुल गफ्फार खां की जीवनी – Khan Abdul Ghaffar Khan Biography Hindi

Leave a Comment