आज हम इस आर्टिकल में आपको राजू श्रीवास्तव की जीवनी – raju shrivaastv Biography in Hindi के बारे में बताएंगे।
राजू श्रीवास्तव की जीवनी – raju shrivaastv Biography in Hindi
raju shrivaastv एक हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते थे.
इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव जोकि एक साधारण व्यापारी थे
इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था.
ये एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते थे.
संक्षिप्त विवरण
नाम | राजू श्रीवास्तव |
पूरा नाम | सत्य प्रकाश श्रीवास्तव |
जन्म | 25 दिसंबर 1963 |
जन्म स्थान | यूपी के कानपूर |
पिता का नाम | रमेश चंद्र श्रीवास्तव |
माता का नाम | सरस्वती श्रीवास्तव |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
जाति | – |
जन्म
इनका जन्म जन्म 25 दिसंबर 1963 को यूपी के कानपूर में हुआ था।
इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था.
ये पेशे से एक हास्य कलाकार थे, इनको गजोधर, राजू भैया के नाम से भी जाना जाता था।
और कानपुर में अक्सर कवि सम्मेलनों में रमेश चंद श्रीवास्तव कविताएं पढ़ा करते थे।
राजू श्रीवास्तव भारत के प्रचलित कॉमेडी धारावाहिक में काम और ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विजेता रहें.
सिद्धू मूसे वाला की जीवनी -Sidhu Moose Waala Biography in Hindi
जन्म और परिवार – राजू श्रीवास्तव की जीवनी
राजू श्रीवास्तव एक हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते थे।
इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव जोकि एक साधारण व्यापारी थे इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था. ये एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते थे. इनके भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव है।
इनकी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है. इनकी शादी 17 मई 1993 हुई थी. इनके दो बच्चे है जिनका नाम बेटा – आयुष्मान श्रीवास्तव बेटी – अंतरा श्रीवास्तव है.
करियर
राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही हास्य कलाकार बनना था. इसलिए ये अपने घर से मुम्बई आ गए. जहाँ पर इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की. और बिग बाँस 3 में गए. इनके करियर की शुरुआत ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के शो से मिली।
मुम्बई आने के बाद ये 80 के दशक में इन्होंने फिल्म “तेजाब” और “मैंने प्यार किया” जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में इनको छोटे-मोटे किरदार ही मिल रहे थे और टेलीविजन पर भी हल्के-फुल्के शो, स्टेज शो, फिल्म के छोटे-मोटे रोल और टीवी पर हल्का-फुल्का काम करते थे. इसके बाद 1988 में इन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया।
जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, द ब्रदर्स, जैसी फिल्मों में एक हास्य कलाकार के रूप में काम करने लगे. इसके बाद इनकी पहली फ़िल्म रीलीज़ हुई तेज़ाब जोकि 1988 में हुई थी। इसके बाद इन्होंने राजनीति की तरफ जाते हुए 2014 में अखिलेश यादव की पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ा।
परन्तु कुछ समय बाद इन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी की पार्टी को छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल गए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया। तब से वह भारतीय समाज में स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं।
ईशा अंबानी की जीवनी – Isha Ambani Biography Hindi
कॉमेडी शो
2017 – द कपिल शर्मा शो (टीवी सीरीज)
2016 – मज़ाक मज़ाक में (टीवी सीरीज़)
2014 – कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (टीवी सीरीज)
2012 – लाफ इंडिया लाफ (टीवी श्रृंखला)
2011 – कॉमेडी का महा मुकाबला (टीवी सीरीज)
2011 – कॉमेडी सर्कस का जादू (टीवी सीरीज)
2005 – द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (टीवी सीरीज)
मृत्यु – राजू श्रीवास्तव की जीवनी
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 को दिल्ली के कल्ट जिम में ट्रेडमिल व्यायाम करते समय राजू श्रीवास्तव को
दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एम्स, दिल्ली में भर्ती कराया गया।
इनका हस्पताल में इलाज लगभग 41 दिन तक चला उसको बाद 21 सितम्बर 2022 को भारतीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजू श्रीवास्तव की जीवनी के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
इसे भी पढ़े – स्वयं प्रकाश की जीवनी – Swayam Prakash Biography in Hindi