Biography Hindi

सतीश कौशिक की जीवनी

आज इस आर्टिकल में हम आपको सतीश कौशिक की जीवनी के बारे में बताने जा रहे है. सतीश कौशिक निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे.इनके जीवन के बारे में कुछ तथ्य है-

सतीश कौशिक की जीवनी

सतीश कौशिक की जीवनी
सतीश कौशिक की जीवनी

जन्म

इनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्‍द्रगढ़ में हुआ था.

परिवार

इनका विवाह 1985 में हुआ इनकी पत्नी का नाम शशि कौशिक से था। इनका एक बेटे शानू कौशिक था जिनकी 1996 में मृत्यु हो गई जब वह सिर्फ दो साल के थे. इनकी बेटी वंशिका का जन्म सरोगेट माता के माध्यम से 2012 में हुआ था.

शिक्षा

इन्होंने अपने पढाई की शुरुआत किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली (1972) से की थी. इसके बाद आगे की पढाई राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली (1978) से पूरी की. आगे इन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे की.

करियर

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मासूम से की थी. इनका अभिनय एक हास्य कलाकार के रूप में था. इनकी अगली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में इन्होंने अपना डब्यू प्रस्तुत किया. इसके बाद मिस्टर इंडिया जिसमें उन्‍होंने कैलेंडर का किरदार निभाया है, इसके बाद इनको कैलेंडर नाम से भी जाना जाने लगे थे.

इस्मत चुगताई की जीवनी – Ismat Chughta Biography Hindi

फिल्म

इन्होनें अपने किरयर की शुरुआत फिम मासूम से की थी. इसके दाद गॉड तुस्सी ग्रेट हो, ये 2008 में आई. माइग्रेशन, जाने भी दो यारों, वो सात दिन, मंडी, 1997 – मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी, 1997 – दिल के झरोखे में, 1997 – दीवाना मस्ताना, 1998 – बड़े मियाँ छोटे मियाँ, 1998 – आंटी नम्बर वन, 1998 – घरवाली बाहरवाली, 1998 – परदेसी बाबू, 1999 – हसीना मान जायेगी, 1999 – हम आपके दिल में रहते हैं, छोटा चेतन इन सब फिल्मों में इन्होने एक अभनेता के रूप में काम किया. जिसके लिए इनको बहुत बार अवार्ड्स से नावाजा जा चूका है.

अवार्ड्स

इनको 2 बार सह-अभिनेता के फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

मृत्यु

इनकी मृत्यु 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के कारण गुरुग्राम में 66 वर्ष की आयु में हुई. इनकी मौत की खबर इनके दोस्त अनुपम खेर ने दी.

आज इस आर्टिकल  में हमने आपको सतीश कौशिक की जीवनी के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close